dmrc says 70 percent work in three corridors complete of phase 4 of delhi metro दिल्ली मेट्रो फेज-4 के 3 कॉरिडोर में कितना काम पूरा? मजलिस पार्क-जगतपुर खंड पर ट्रायल रन, Ncr Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़dmrc says 70 percent work in three corridors complete of phase 4 of delhi metro

दिल्ली मेट्रो फेज-4 के 3 कॉरिडोर में कितना काम पूरा? मजलिस पार्क-जगतपुर खंड पर ट्रायल रन

Delhi Metro Phase 4: दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) की मानें तो छतरपुर मंदिर, इग्नू, किशनगढ़ और वसंत कुंज कॉरिडोर के बीच दिल्ली मेट्रो का काफी काम पूरा हो चुका है।

Krishna Bihari Singh पीटीआई, नई दिल्लीThu, 17 April 2025 07:11 PM
share Share
Follow Us on
दिल्ली मेट्रो फेज-4 के 3 कॉरिडोर में कितना काम पूरा? मजलिस पार्क-जगतपुर खंड पर ट्रायल रन

छतरपुर मंदिर, इग्नू, किशनगढ़ और वसंत कुंज कॉरिडोर के बीच दिल्ली मेट्रो का तकरीबन 70 फीसदी काम पूरा हो चुका है। दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) ने गुरुवार को यह जानकारी दी। डीएमआरसी ने कहा कि मजलिस पार्क और जगतपुर गांव के बीच 4.6 किलोमीटर लंबा खंड अब पूरा होने वाला है। मजलिस पार्क और जगतपुर गांव के बीच 4.6 किलोमीटर लंबे खंड में बुराड़ी, झरोदा माजरा और जगतपुर गांव नए स्टेशन शामिल होंगे।

बता दें कि इस खंड पर ट्रायल रन पिछले साल दिसंबर में शुरू किया गया था। इस खंड पर सभी जरूरी मंजूरियां और सुरक्षा प्रमाणपत्र प्राप्त होने के बाद यह खंड जनता के लिए खुल जाएगा। डीएमआरसी ने बीते दो महीनों के दौरान एरोसिटी-तुगलकाबाद कॉरिडोर पर भी महत्वपूर्ण प्रगति की है। डीएमआरसी ने तीन प्रमुख सुरंगों के निर्माण में सफलता हासिल की है।

खबर अपडेट हो रही है।