सॉफ्टवेयर डेवलपर और महिला कोरोना संक्रमण की चपेट में आए
फरीदाबाद में कोरोना के मामलों में वृद्धि हो रही है। स्वास्थ्य विभाग ने दो नए मामलों की पुष्टि की है। इनमें 25 वर्षीय सॉफ्टवेयर डेवलपर और 30-35 वर्ष की एक महिला शामिल हैं। दोनों को आइसोलेट किया गया है।...

फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। स्मार्ट सिटी में कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी होने लगी है। जिला स्वास्थ्य विभाग ने शुक्रवार को दो नए कोरोना के नए मामले की पुष्टि की है। इस बार कोरोना संक्रमण ने दयालबाग सेक्टर-39 में रहने वाले 25 वर्षीय सॉफ्टवेयर डेवलपर और सेक्टर-16 में रहने वाले 30-35 वर्ष की एक महिला को अपनी चपेट में लिया है। महिला ग्रेटर फरीदाबाद स्थित एक निजी अस्पताल में बतौर मैनेजर कार्यरत है। फिलहाल उसे घर पर ही आइसोलेट किया गया है। जानकारी के अनुसार कोरोना संक्रमित को 18 मई को बुखार और हाई ब्लड प्रेशर की शिकायत हुई थी। इसके बाद वह दिल्ली के एक अस्पताल में चिकित्सकीय परामर्श के लिए गया था।
देश के विभिन्न राज्यों में संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए चिकित्सक ने कोरोना जांच की सलाह दी थी। उसके जांच कराने बाद अब कोरोना पॉजिटिव की रिपोर्ट आई है। वह एक बहु राष्ट्रीय कंपनी में बतौर सॉफ्टेवयर डेवलपर कार्यरत है और वर्क फ्रॉम होम ही कार्यरत है। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार कोरोना संक्रमित की कोई ट्रेवल हिस्ट्री नहीं है। अब उसकी हालत में पहले की सुधार है और होम आइसोलेशन में उसका उपचार चल रहा है। परिवार में संक्रमित को मिलाकर चार लोग रहते हैं। इसमें माता-पिता और एक भाई शामिल हैं। इन सभी की कोरोना जांच हो गई है और इनमें से किसी में भी कोरोना के लक्षण नहीं पाए गए। ---------- महिला को भी आया था बुखार उपमुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. रामभगत ने बताया कि महिला को 21 मई को बुखार आया था। उसने चिकित्सकीय परामर्श पर कोरोना जांच कराई थी। उसकी रिपोर्ट 22 मई को आई। कोरोना के स्त्रोत को जानने के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम निजी अस्पताल प्रबंधन से संपर्क करने का प्रयास कर रही है। इसके अलावा उसके परिवार में चार लोग और हैं। उसके पति, बेटे और सास, ससुर रहते हैं। इन सभी की हालत ठीक है। जल्द ही इनकी भी कोरोना जांच कराई जाएगी। ------- स्वास्थ्यमंत्री ने संयम बरतने की अपील की फरीदाबाद के अलावा गुरुग्राम से भी कोरोना के दो मामले आने के बाद स्वास्थ्य विभाग सजग हो गया है। साथ स्वास्थ्य मंत्री आरती राव ने भी प्रदेश वासियों से संयम बरतने के लिए कहा है और सभी से कोविड प्रोटोकॉल का अनुसरण करने के लिए कहा है। वहीं स्वास्थ्य विभाग को तैयार रहने के आदेश दिए है। उन्होंने लोगों से फेस मास्क लगाने, सोशल डिस्टेंस और हाथों को बार-बार सैनिटाइज करने की अपील की है। ----- जिले में कोरोना के दो मामले हो गए हैं, लेकिन घबराने की आवश्यकता है। सॉफ्टवेयर डेवलपर में कोरोना के हल्के लक्षण पाए गए हैं। अब वह ठीक और उसके परिवार वालों की जांच की जा चुकी है। उनमें कोरोना के लक्षण नहीं मिले हैं। -डॉ. जयंत आहूजा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी ------ निजी अस्पतालों को कोरोना की जानकारी देने पर रोक जिला स्वास्थ्य विभाग ने निजी अस्पतालों को निर्देश जारी कर कहा है कि वह किसी भी रोगी में सीधे तौर कोरोना संक्रमण पुष्टि नहीं करेंगे। स्वास्थ्य विभाग को सूचना देने और विभाग रिपोर्ट आने के बाद ही कोरोना संक्रमण की पुष्टि करेंगे। रिपोर्ट आने तक उसे कोरोना संदिग्ध मामला मानेंगे। वहीं, बीके अस्पताल में अब सोमवार को कोरोना की जांच हो सकेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।