टास्क के नाम पर ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार
फरीदाबाद में साइबर थाना बल्लभगढ़ की टीम ने टेलीग्राम पर टास्क दिलाने के नाम पर 3.72 लाख रुपये की ठगी करने वाले आरोपी हितेश चंद को राजस्थान के बाड़मेर से गिरफ्तार किया है। आरोपी ने युवक को लिंक भेजकर...
Newswrap हिन्दुस्तान, फरीदाबादSat, 3 May 2025 06:02 PM

फरीदाबाद। साइबर थाना बल्लभगढ़ की टीम ने टेलीग्राम पर टास्क दिलाने के नाम पर 3.72 लाख रुपये की ठगी करने वाले आरोपी हितेश चंद को राजस्थान के बाड़मेर से गिरफ्तार किया है। गांव जवां निवासी युवक को लिंक भेजकर पहले कुछ पैसे भेजे गए, फिर विश्वास में लेकर उससे मोटी रकम ऐंठ ली गई। आरोपी बीएससी, बीएड पास है और उसका बैंक खाता ठगों ने इस्तेमाल किया था, जिसमें 56,229 रुपये आए थे। फिलहाल पुलिस ने उसे तीन दिन के रिमांड पर लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।