Father Receives New Life Through Liver Donation from Daughter on World Liver Day बेटी ने पिता को लिवर दान कर नया जीवन दिया, Faridabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsFaridabad NewsFather Receives New Life Through Liver Donation from Daughter on World Liver Day

बेटी ने पिता को लिवर दान कर नया जीवन दिया

विश्व लिवर दिवस : फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता खराब लिवर की समस्या से जूझ रहे

Newswrap हिन्दुस्तान, फरीदाबादFri, 18 April 2025 11:20 PM
share Share
Follow Us on
बेटी ने पिता को लिवर दान कर नया जीवन दिया

विश्व लिवर दिवस : फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता खराब लिवर की समस्या से जूझ रहे पिता को उनकी 18 वर्षीय बेटी ने लिवर देकर नया जीवन दिया है। मैरिंगो एशिया अस्पताल ने इनका लिवर प्रत्यारोपण किया गया है। दोनों ही भूटान के रहने वाले हैं। यह लिवर प्रत्यारोपण डॉ. पुनीत सिंगला ने किया है।

डॉ. पुनीत सिंगला ने बताया कि लिवर फेल होने के कारण मरीज को पीलिया के साथ पेट में पानी, पैरों में सूजन, कमजोरी और मांसपेशियां कमजोरी होने लगी थीं। मरीज की हालत लगातार खराब हो रही थी। उसे देखते हुए परिजन ने हमसे लिवर ट्रांसप्लांट के बारे में सलाह ली। सभी प्रकार की प्रक्रियाएं पूरी होने के बाद बेटी के लिवर का एक छोटा सा हिस्सा लेकर पिता को प्रत्यारोपित किया गया है।

------------------

गलत जीवनशैली की वजह से बढ़ रही बीमारी

स्मार्ट सिटी लिवर संबंधी बीमारियां गलत जीवनशैली की वजह से बढ़ रही हैं। पिछले वर्ष 2024 में लिवर संबंधी बीमारी के रोगियों की संख्या में 37 प्रतिशत को बढ़ोतरी हुई है। वर्ष 2023 में लिवर के रोगियों की संख्या 3132 थी, जो कि पिछले वर्ष 4192 हो गई। लिवर रोग विशेषज्ञों के अनुसार इसके खराब होने की मुख्य वजह से जंक फूड, चाय-कॉफी का अधिक मात्रा में सेवन करना है। इसके अलावा शराब पीना और शारीरिक श्रम नहीं करना है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. जयंत आहूजा ने बताया कि जंक फूड में सेचुरेटेड और ट्रांसफेट अधिक होता है। इसके चलते लिवर संबंधी बीमारियों के होने की आशंका अधिक रहती है। इसके अलावा नौकरीपेशा व्यक्ति सुबह ऑफिस जाने की भागदौड़ और इसके बाद काम में व्यस्त रहता है। इसके चलते उसके पास खाने का समय नहीं रहता है। रात में ही समय रहता है। ऐसे वह अत्यधिक खा लेता है। उसे पचाने में लिवर को बहुत अधिक मेहनत करनी पड़ती है। इसके चलते भी लिवर संबंधी परेशानियां बढ़ रही हैं।

-----------

हर सातवां व्यक्ति है फैटी लिवर से पीड़ित

स्मार्ट सिटी में हर सातवां व्यक्त फैटी लिवर की समस्या से जूझ रहा है। बीके अस्पताल में 70 हजार से अधिक लोग पेट दर्द सहित अन्य तरह की समस्या लेकर बीके अस्पताल पहुंचे थे। इनकी अल्ट्रासाउंड जांच में फैटी लिवर की समस्या पाई गई थी। यह आंकड़ा केवल बीके अस्पताल का है। यदि निजी अस्पतालों के आंकड़ों को मिला दिया जाए तो यह फैली लिवर वाले मरीजों की संख्या और भी अधिक हो सकती है। एकॉर्ड अस्पताल के गैस्ट्रोएंटरोलॉजी विभाग के चेयरमैन डॉ. रामचंद्र सोनी ने ने बताया कि डायबिटीज के 57 प्रतिशत मरीजों में फैटी लिवर की समस्या देखने को मिल रही है। अगर इन मरीजों की डायबिटीज समय पर नियंत्रित नहीं की जाती है तो इनमें से करीब 26 प्रतिशत मरीजों का लिवर स्थायी रूप से क्षतिग्रस्त हो सकता है।

लिवर संबंधी बीमारियों से बचाव के उपाय

-स्वस्थ वजन बनाए रखें।

- नियमित व्यायाम करें।

- शराब का सेवन सीमित करें।

- तनाव कम करें।

- पर्याप्त नींद लें।

- स्वस्थ वसा खाएं।

- फलों और सब्जियों का सेवन करें।

- साबुत अनाज खाएं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।