30 खिलाड़ियों का राज्य स्तरीय कराटे चैंपियनशिप के लिए चयन
फरीदाबाद में कराटे एसोसिएशन ने जिला स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया। लगभग 150 खिलाड़ियों ने भाग लिया, जिसमें से 30 से अधिक खिलाड़ियों को राज्य स्तरीय चैंपियनशिप के लिए चुना गया। चैंपियनशिप 24 और 25...

फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। कराटे एसोसिएशन ने जिला स्तरीय प्रतियोगता का आयोजन किया गया। इसमें जिले से लगभग 150 कराटे खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में स्वर्ण एवं रजत पदक जीतने वाले 30 से अधिक खिलाड़ियों का चयन जींद में होने वाले राज्य स्तरीय चैंपियनशिप के लिए किया जाएगा। राज्य स्तरीय चैंपियनशिप 24 और 25 मई को होगी। अंडर-21 में नियति भाटिया और रोहित का चयन किया गया। वहीं जूनियर श्रेणी में ओम चतुर्वेदी, वंश, गणेश, लक्की, प्राची , स्वाति शर्मा, योगेश्वरी, आकांक्षा, युगांश नेगी, सक्षम खत्री, संजना, मिष्ठी और रितिका को टीम में स्थान दिया गया। वहीं कैडेट वर्ग में मोहित यादव, सत्यवीर, नमन कुमार, नमन सिंह, काजल, जतिन शर्मा, रोहन, तनिष्का का चयन किया गया है।
सब जूनियर वर्ग में अलीशिका, हरि ओम, चेरिल, आदविक, वंश, दिव्यांशी, सहज गुलाटी, दिव्यांश, ध्रुव, मानसी, तनवी जांगिड़, अथर्व, रूद्र, सक्षम, हरदेव , तन्मय, दीपेश, आशी राठौर , महक , अनन्या, आरव , मोहन श्याम , राम, फरीद, हिमांशी, नेहा , सुखमन, शानवी, जतिन , यशवीर, विराट बरी, आकांक्षा राठी, श्याम , चिराग, दक्ष, मांसी, गणेशदास का चयन किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।