मजदूरों को बंधक बनाकर फर्जी खाते खुलवाए, ठगों ने आधार कार्ड से निकाले पैसे
बल्लभगढ़ में तीन मजदूरों को बंधक बनाकर उनके आधार कार्ड का उपयोग करके फर्जी बैंक खाते खोले गए और उनसे पैसे निकाले गए। ठगों ने मजदूरों के साथ मारपीट की और लोन भी लिया। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू...

बल्लभगढ़। तीन मजदूरों को बंधक बनाकर उनके आधार कार्ड के जरिए फर्जी बैंक खाते खुलवाने और उनके खातों से पैसे निकालने का मामला सामने आया है। ठगों ने मजदूरों के साथ मारपीट की और उनके नाम पर लोन भी ले लिया। पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गांव घुसराना हरिसिंह (बुलंदशहर, यूपी) निवासी संदीप, जो फिलहाल मिर्जापुर में किराए पर रहकर मजदूरी करता है, ने बताया कि वह 2 अप्रैल की सुबह 9 बजे अपने साथी
नुल (हसमत नगर, फिरोजाबाद) और अखिलेश कुमार (बसंतीपुर, फैजाबाद) के साथ अंबेडकर चौक, बल्लभगढ़ में मजदूरी के लिए खड़ा था। इसी दौरान एक सफेद स्विफ्ट डिजायर कार आकर रुकी, जिसमें दो युवक बैठे थे। उन्होंने मजदूरी का काम दिलाने का झांसा देकर तीनों को गाड़ी में बैठा लिया।
रास्ते में युवकों ने मजदूरों से उनके आधार कार्ड मांगे। मजदूरों ने बिना किसी संदेह के अपने आधार कार्ड दे दिए। इसके बाद आरोपी उन्हें पलवल से आगे, हरियाणा के नूंह जिले के रिंगड़ गांव के खेतों में ले गए, जहां पहले से 8-10 लोग मौजूद थे।
इन बदमाशों ने मजदूरों को जबरन बंधक बना लिया और उनके आधार कार्ड लेकर उनकी फोटो खींची। अंगूठे की मशीन से उनकी बायोमेट्रिक जानकारी लेकर फर्जी बैंक खाते खुलवाए और खातों से पैसे निकाल लिए। मजदूरों का आरोप है कि वहां करीब 15-20 लोग मौजूद थे, जिनके पास लैपटॉप, मशीनें और अन्य उपकरण थे। ठगों ने जंगल में बैठे-बैठे ही उनके नाम पर लोन भी पास करा लिया और खाते से रकम भी निकाल ली।
मजदूरों ने बताया कि आरोपियों ने उनके साथ मारपीट भी की और देर रात तक उन्हें बंधक बनाकर रखा। किसी तरह तीनों वहां से भागने में कामयाब हुए और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।