Pallwal Municipal Commissioner Inspects Drainage System Ahead of Monsoon मानसून से पहले नालों की सफाई करने का निर्देश, Faridabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsFaridabad NewsPallwal Municipal Commissioner Inspects Drainage System Ahead of Monsoon

मानसून से पहले नालों की सफाई करने का निर्देश

पलवल की जिला नगर आयुक्त मनीषा शर्मा ने मंगलवार को मानसून से पहले जल निकासी व्यवस्था का निरीक्षण किया। उन्होंने शहर के विभिन्न जलभराव वाले क्षेत्रों का दौरा किया और संबंधित विभागों को नालों और सीवरों...

Newswrap हिन्दुस्तान, फरीदाबादWed, 9 April 2025 12:37 AM
share Share
Follow Us on
मानसून से पहले नालों की सफाई करने का निर्देश

पलवल। जिला नगर आयुक्त मनीषा शर्मा ने मंगलवार को शहर में मानसून से पहले जल निकासी व्यवस्था का निरीक्षण किया। उन्होंने पप्पन प्लाजा, प्रेम विहार, कल्याण एन्क्लेव, भाटिया कॉलोनी, सोहना रोड स्थित हनुमान मंदिर के पास, भंगूरी रजवाहे और हथीन मोड़ जैसे जलभराव वाले क्षेत्रों का दौरा कर सफाई कार्यों की स्थिति जानी। उन्होंने संबंधित विभागों को निर्देश दिए कि मानसून से पहले शहर के सभी नालों और सीवर लाइनों की सफाई सुनिश्चित की जाए ताकि बारिश के दौरान जलभराव की समस्या न हो। उन्होंने कहा कि नालों के पास अवैध कब्जों को हटाने के लिए शीघ्र कार्रवाई की जाए और जल निकासी में कोई रुकावट न आने पाए। मनीषा शर्मा ने जलभराव से बचाव के लिए जरूरत पड़ने पर पंप सेट की व्यवस्था करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने जनस्वास्थ्य, सिंचाई और एनएचएआई अधिकारियों को समन्वय के साथ कार्य करने को कहा ताकि समय पर नालों की सफाई पूरी हो और आमजन मानसून के दौरान किसी परेशानी का सामना न करें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।