डिपो के बाजरे को बेचने के आरोप में डिपो धारक पर केस दर्ज
पलवल में एक सरपंच ने डिपो धारक को सरकारी अनाज बेचते हुए पकड़ा। सरपंच ने इसकी सूचना खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के अधिकारियों को दी, जिसके बाद पुलिस ने डिपो धारक सुरेश कुमार के खिलाफ केस दर्ज किया। राशन...

पलवल। गरीबों को वितरित करने के लिए डिपो पर आने वाले अनाज को बाजार में बेचने के लिए जाते समय सरपंच ने पकड़ कर मौके पर विभाग के अधिकारियों को बुला लिया। खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के उप निरीक्षक की शिकायत पर चांदहट थाना पुलिस ने डिपो होल्डर के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। चांदहट थाना प्रभारी हरी किशन के अनुसार, खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के निरीक्षक कपिल खटाना ने दी लिखित शिकायत में कहा है कि उनके पास नगलिया गांव के सरपंच का फोन आया कि उन्होंने एक यूपी नंबर के टम्पू को पकडा है। जिसमें करीब 30 कट्टे बाजरे के है, जो उन्हें बेचने के लिए जा रहा था। जिसको सरपंच ने पकड़ कर अपने घर में खड़ा कर लिया। सूचना पर विभाग के उप निरीक्षक दिनेश कुमार मौके पर अपनी टीम के साथ पहुंचे तो सरपंच के घर पर एक यूपी नंबर का टम्पू खड़ा हुआ था, जिसमें करीब 30 कट्टे बाजरे के भरे हुए थे। जिनकी सिलाई नीले धाके से की हुई है, जिससे सिद्ध होता है कि ये कट्टे सरकारी है। मौके पर सरपंच ने बताया कि गाड़ी चालक गाड़ी को छोडक़र चला गया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने बाजरे के कट्टों से भरे टम्पू को कब्जे में लेकर बागपुर चौकी में खड़ा कर कब्जे में ले लिया। जिसके संबंध में चांदहट थाना की बागपुर चौकी पुलिस ने खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के निरीक्षक कपिल खटाना की शिकायत पर नगलिया गांव के डिपो धारक सुरेश कुमार के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के निरीक्षक कपिल खटाना ने बताया कि सूचना पर उनकी टीम ने गांव के सरपंच व राशन कार्ड लाभार्थियों से बात की तो राशन कार्ड लाभार्थियों ने बताया कि उक्त राशन डिपो धारक कभी भी समय पर उन्हें राशन नहीं देता। राशन कार्ड धारकों ने आरोप लगाया है कि उक्त डिपो धार पर्ची काटकर उनके अंगूठा लगवा लेता है लेकिन राशन नहीं देता। शिकायत में कहा है कि डिपो धारक ने 21 अप्रैल को भी मशीन चलाई थी, लेकिन किसी को राशन नहीं दिया। इससे प्रतित होता है कि डिपोधारक ने मशीन चलाकर स्टाक पूरा करने की कोशिश की है तथा सरकारी राशन को खुर्द-बुर्द किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।