जोहड़ से अतिक्रमण हटाने के लिए ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त
पलवल में, होडल के एसडीएम बलिना ने 17 अप्रैल को जोहड़ से अवैध कब्जा हटाने के लिए एसडीई अर्शद अली को ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया है। अतिक्रमण हटाने से पहले संबंधित अधिकारियों को सुनिश्चित करना होगा...
Newswrap हिन्दुस्तान, फरीदाबादWed, 16 April 2025 10:51 PM

पलवल। होडल के एसडीएम बलिना ने जोहड़ से अवैध कब्जा हटाने के लिए कानून-व्यवस्था बनाए रखने को एसडीई अर्शद अली को ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया है। यह कार्रवाई 17 अप्रैल को होगी। अर्शद अली को भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 की धारा 17(II) के तहत कार्यकारी मजिस्ट्रेट की शक्तियां दी गई हैं। आदेश में कहा गया है कि अतिक्रमण हटाने से पहले संबंधित अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि जमीन पर कोई कोर्ट का स्टे न हो और सीमांकन पूरी तरह नियमों के अनुसार किया जाए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।