Viral Video Exposes Unsanitary Conditions at Faridabad Child Home बाल भवन के शौचालय में बच्चों से बर्तन धुलवाए, Faridabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsFaridabad NewsViral Video Exposes Unsanitary Conditions at Faridabad Child Home

बाल भवन के शौचालय में बच्चों से बर्तन धुलवाए

फरीदाबाद में बाल भवन के शौचालय के नल से बच्चों द्वारा बर्तन धोने का वीडियो वायरल हुआ है। यह वीडियो बच्चों के स्वास्थ्य और स्वच्छता की स्थिति को दर्शाता है। जिला प्रशासन ने इस मामले में कार्रवाई शुरू...

Newswrap हिन्दुस्तान, फरीदाबादThu, 10 April 2025 12:12 AM
share Share
Follow Us on
बाल भवन के शौचालय में बच्चों से बर्तन धुलवाए

वीडियो वायरल फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। एनआईटी दो स्थित दौलत राम धर्मशाला के समीप चल रहे बाल भवन में शौचालय के नल से खाने के बर्तन धोने का मामला प्रकाश में आया है। इसे लेकर सोशल मीडिया में वीडियो भी वायरल हुआ है।

उस वीडियो में दो बच्चे शौचालय के नल से बर्तन साफ करते हुए दिखाई दे रहे हैं। यह वीडियो जनवरी का बताया जा रहा है। इस वीडियो में बाल भवन में रह रहे बच्चों के स्वास्थ्य एवं स्वच्छता के प्रति गंभीरता की पोल खोल कर रख दी है। आरोप है कि जिला प्रशासन बच्चों के स्वास्थ्य को लेकर बिल्कुल भी गंभीर नहीं है।

बता दें कि बाल भवन में बाल मजदूरी, हिंसा का शिकार और घर से भागे बच्चों को रखा जाता है और जिला प्रशासन की ओर से उनके रहने और खाने की व्यवस्था की जाती है। इस समय बाल भवन में 20 बच्चे रह रहे हैं। जिला प्रशासन ने वीडियो वायरल की बात स्वीकार की है और उस पर संज्ञान लेते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है। जिला उपायुक्त विक्रम सिंह ने बताया कि यह वीडियो पुराना बताया जा रहा है, लेकिन अब यह सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। छह मार्च को ही एडीसी की अध्यक्षता में जांच के आदेश दे दिए गए थे। उस दौरान कुछ खामियां मिली थीं। जांच रिपोर्ट आने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने आश्वासन दिया कि बच्चों के स्वास्थ्य और स्वच्छता के लिए त्वरित कदम उठाए जाएंगे और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए आवश्यक सुधार किए जाएंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।