Brahmin Society Demands Action Against Filmmaker Anurag Kashyap for Offensive Remarks फिल्म निर्देशक के खिलाफ सौंपा ज्ञापन, Ghaziabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsGhaziabad NewsBrahmin Society Demands Action Against Filmmaker Anurag Kashyap for Offensive Remarks

फिल्म निर्देशक के खिलाफ सौंपा ज्ञापन

अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा ने फिल्म निर्देशक अनुराग कश्यप के खिलाफ गृहमंत्री को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की है। उन पर ब्राह्मण समाज के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने का आरोप है। महासभा का...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाज़ियाबादTue, 22 April 2025 05:18 PM
share Share
Follow Us on
फिल्म निर्देशक के खिलाफ सौंपा ज्ञापन

ट्रांस हिंडन, संवाददाता। अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा ने मंगलवार को फिल्म निर्देशक अनुराग कश्यप के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए गृहमंत्री के नाम जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा है। इसमे अनुराग कश्यप के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई करने की मांग की गई है। अनुराग कश्यप के खिलाफ सोशल मीडिया पर ब्राह्मण समाज को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी करने का आरोप लगाया है। महासभा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जेके गौड़ ने कहा कि ब्राह्मण समाज ने देश के निर्माण व उत्थान में अहम भूमिका निभाई है। इसके बावजूद कई लोग आए दिन अपने स्वार्थ के लिए ब्राह्मण समाज पर अशोभनीय टिप्पणी कर रहे हैं। फिल्म निर्देशक अनुराग कश्यप ने भी सोशल मीडिया पर ब्राह्मण समाज को लेकर अभद्र टिप्पणी की है। महासभा के राष्ट्रीय महामंत्री हरिओम शर्मा ने कहा कि अनुराग कश्यप की टिप्पणी से ब्राह्मण समाज आहत है। ऐसी टिप्पणी समाज में जहर घोलने का काम करती है। इसके लिए अनुराग कश्यप के खिलाफ एफआईआर दर्ज करते हुए उचित कार्रवाई की जानी चाहिए। इस दौरान देवेन्द्र भारद्वाज, जयनन्द शर्मा, सुभाष शर्मा, अशोक शर्मा, भगवान दत्त शर्मा, संजीव कुमार तिवारी, महेंद्र शर्मा आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।