greater Noida women fallen from 10 feet long railing after dog attempts to bite her video viral ग्रेटर नोएडा:कुत्ते ने किया हमला तो 10 फीट नीचे गिरी महिला, वीडियो वायरल, Ncr Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएनसीआर Newsgreater Noida women fallen from 10 feet long railing after dog attempts to bite her video viral

ग्रेटर नोएडा:कुत्ते ने किया हमला तो 10 फीट नीचे गिरी महिला, वीडियो वायरल

ताजा केस ग्रेटर नोएडा वेस्ट की एक सोसायटी का है। यहां एक महिला खुद को कुत्ते से बचाने की कोशिश में 10 फीट ऊंची रेलिंग से गिर गई,जिससे उसकी रीढ़ की हड्डी टूट गई। महिला की शिकायत पर कुत्ते के मालिक के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज हो गया है।

Utkarsh Gaharwar लाइव हिन्दुस्तान, ग्रेटर नोएडाTue, 6 May 2025 04:57 PM
share Share
Follow Us on
ग्रेटर नोएडा:कुत्ते ने किया हमला तो 10 फीट नीचे गिरी महिला, वीडियो वायरल

दिल्ली-एनसीआर में कुत्तों के काटने या हमला करने के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। ताजा केस ग्रेटर नोएडा वेस्ट की एक सोसायटी का है। यहां एक महिला खुद को कुत्ते से बचाने की कोशिश में 10 फीट ऊंची रेलिंग से गिर गई,जिससे उसकी रीढ़ की हड्डी टूट गई। महिला की शिकायत पर कुत्ते के मालिक के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज हो गया है। घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल है।

पड़ताल करने पर पता चला कि मामला ग्रेटर नोएडा वेस्ट में स्थित सुपरटेक ईको विलेज का है। यहां सुबह-सुबह एक महिला रोज की एक्सरसाइज,जॉगिंग के लिए निकली थी। तभी वहां एक और महिला अपने पालतू कुत्ते के साथ वहां से गुजरी। जॉगिंग कर रही महिला को देखते ही कुत्ते ने झपट्टा मार हमला करने की कोशिश की। कुत्ते को अपनी ओर आता देख महिला डर गई और अचानक बैलेंस बिगड़ते ही वह 10 फीट ऊंची रेलिंग से बाहर गिर गई।

इस घटना में महिला की रीढ़ की हड्डी टूटने की खबर है। महिला की शिकायत पर कुत्ते के मालिक के खिलाफ केस भी दर्ज हो गया है। 32 सेकेंड के सीसीटीवी फुटेज में पूरी घटना कैद हो गई है। इस वीडियो पर लोगों के भी रिएक्शन आ रहे हैं। एक एक्स यूजर ने लिखा कि मेरे सोसाइटी में भी खतरनाक कुत्ता है और एक दिन मेरे पीछे भी पड़ गया। हमने हल्ला किया तो केस दर्ज करने की धमकी मिली थी। एक और यूजर ने लिखा कि कुत्ते के मालिक के खिलाफ मजबूत केस बनना चाहिए,उसने महिला की लगभग जान ही ले ली थी।