घरेलू सहायिका बाल्टी में आठ लाख रखकर फरार
गुरुग्राम में एक घरेलू सहायिका ने सिविल इंजीनियर के घर से आठ लाख रुपये और सोने के गहने चुराए। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पीड़ित दिनकर डोगरा ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें उन्होंने...

गुरुग्राम। सिविल इंजीनियर के घर से उनकी घरेलू सहायिका आठ लाख रुपये और सोने के गहने कूड़े की बाल्टी में लेकर फरार हो गई। घर में लगे सीसीटीवी कैमरों में यह वारदात कैद हो गई। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने डीएलएफ फेज-तीन थाने में मामला दर्ज कर जांच शुरू की है। डीएलएफ फेज-3 के रहने वाले दिनकर डोगरा ने पुलिस शिकायत में बताया कि वह पेशे से सिविल इंजीनियर हैं और उनका कांट्रेक्ट का कारोबार है। घरेलू कार्य के लिए उन्होंने राखी नामक महिला को घरेलू सहायिका के तौर पर रखा था। 30 अप्रैल को वह किसी काम से गए थे।
उन्हें कुछ नकदी की जरूरत थी। उन्होंने घर की अलमारी के लॉकर को खोलकर नकदी निकालनी चाही, लेकिन लॉकर खाली मिला। उन्होंने घर में लगे सीसीटीवी कैमरे की रिकॉर्डिंग चेक की तो पाया कि राखी जाते हुए घर के गेट के बाहर रखी कूड़े की बाल्टी को लेकर जा रही है जबकि वह कभी ऐसा नहीं करती। ऐसे में उन्हें शक है कि उनके घर के लॉकर में रखे आठ लाख रुपये नकद व गहने राखी इसी बाल्टी में डालकर ले गई है ताकि किसी को भी शक न हो। शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।