डीएलएड परीक्षा का परीक्षा परिणाम घोषित
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने डीएलएड परीक्षा परिणाम मंगलवार को घोषित किए। मार्च-2025 की परीक्षा में 6252 छात्र-अध्यापक शामिल हुए। विभिन्न वर्ष के लिए पास प्रतिशतता की जानकारी दी गई, जिसमें प्रथम और...

गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की ओर से संचालित डीएलएड परीक्षा परिणाम मंगलवार को घोषित कर दिया गया है। संबंधित छात्र-अध्यापक अपना परीक्षा परिणाम बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.bseh.org.in पर दिए गए लिंक पर देख सकते हैं। बोर्ड अध्यक्ष प्रो. पवन कुमार, उपाध्यक्ष सतीश कुमार व सचिव डॉ० मुनीश नागपाल ने बताया कि डीएलएड परीक्षाएं मार्च-2025 की परीक्षा में प्रदेशभर में कुल 6252 छात्र-अध्यापक शामिल हुए। डीएलएड प्रवेश वर्ष 2020-2022 प्रथम वर्ष(मर्सी चांस) की पास प्रतिशतता 42.86 एवं द्वितीय वर्ष(मर्सी चांस) की पास प्रतिशतता 62.07 रही है। इसी तरह डीएलएड प्रवेश वर्ष 2021-2023 प्रथम वर्ष(मर्सी चांस) की पास प्रतिशतता 66.67 एवं द्वितीय वर्ष(मर्सी चांस) की पास प्रतिशतता 80.75 रही है।
डीएलएड प्रवेश वर्ष 2022-2024 प्रथम वर्ष (रि-अपीयर) में 1200 छात्र-अध्यापक शामिल हुए, जिनमें से 531 उत्तीर्ण रहे, जिनकी पास प्रतिशतता 44.25 रही है। डीएलएड प्रवेश वर्ष 2022-2024 द्वितीय वर्ष (रि-अपीयर) में 3217 छात्र-अध्यापक शामिल हुए, जिनमें से 2200 उत्तीर्ण रहे, जिनकी पास प्रतिशतता 68.39 रही है। डीएलएड प्रवेश वर्ष 2023-2025 प्रथम वर्ष (रि-अपीयर) में 1487 छात्र-अध्यापक में से 1004 उत्तीर्ण रहे, जिनकी पास प्रतिशतता 67.52 रही है। इन परीक्षा परिणामों के आधार पर जो छात्र-अध्यापक अपनी उत्तरपुस्तिकाओं की पुन: जांच अथवा पुनर्मूल्यांकन करवाना चाहते हैं, वे परिणाम घोषित होने की तिथि से 20 दिन तक निर्धारित शुल्क सहित ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।