Massive Crowd at Shitala Mata Temple Gurugram on Last Tuesday of Chaitra Month शीतला माता का दर्शन करने के लिए भारी भीड़ रही, Gurgaon Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsGurgaon NewsMassive Crowd at Shitala Mata Temple Gurugram on Last Tuesday of Chaitra Month

शीतला माता का दर्शन करने के लिए भारी भीड़ रही

गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। मिलेनियम सिटी के प्राचीन शीतला माता मंदिर में मंगलवार को दर्शन करने वालों की भीड़ रही। चैत्र माह के अंतिम मंगलवार को दर

Newswrap हिन्दुस्तान, गुड़गांवWed, 9 April 2025 12:48 AM
share Share
Follow Us on
शीतला माता का दर्शन करने के लिए भारी भीड़ रही

गुरुग्राम। मिलेनियम सिटी के प्राचीन शीतला माता मंदिर में मंगलवार को दर्शन करने वालों की भीड़ रही। चैत्र माह के अंतिम मंगलवार को दर्शन करने के लिए पूरे दिन श्रद्धालुओं की लाइनें लगी रही है। मंदिर के अंदर से लेकर बाहर तक महिलाएं, बच्चे, पुरुषों की भीड़ रही है। चैत्र मेला की शुरुआत 16 मार्च से शुरू हुआ था। जो 15 अप्रैल तक यह मेला चलेगा। मेले को लेकर मंदिर प्रशासन की ओर से हर तरह के इंतजाम किए गए हैं, जिससे यहां आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की दिक्कत न हो। इस दौरान रोजाना 24 घंटे माता के दर्शन कर सकते हैं। चैत्र माह के अंतिम मंगलवार को दर्शन करने के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है। वहीं कई भक्त रविवार, सोमवार से ही मंदिर में माता के दर्शन करने के लिए पहुंचे थे। मंदिर अधिकारी यज्ञदत्त शर्मा मंदिर में श्रद्धालुओं की सुरक्षा लेकर निरीक्षण करते है। उन्होंने कहा कि कैमरे से नजर रखी गई। चैत्र माह के अंतिम मंगलवार को दर्शन करने वाले श्रद्धालु से बाहर से आए। सुबह से लेकर देर शाम तक मंदिर में लोगों को खड़े होने की जगह तक नहीं मिली।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।