Rajiv Chowk on Delhi-Jaipur Highway Made Pedestrian Safe by GMDA ढाई करोड़ से राजीव चौक पर फुटपाथ बनकर तैयार, Gurgaon Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsGurgaon NewsRajiv Chowk on Delhi-Jaipur Highway Made Pedestrian Safe by GMDA

ढाई करोड़ से राजीव चौक पर फुटपाथ बनकर तैयार

- पैदल यात्रियों के लिए राजीव चौक सुरक्षित होने का दावा- पैदल यात्रियों के लिए राजीव चौक सुरक्षित होने का दावा

Newswrap हिन्दुस्तान, गुड़गांवMon, 24 March 2025 10:53 PM
share Share
Follow Us on
ढाई करोड़ से राजीव चौक पर फुटपाथ बनकर तैयार

गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। दिल्ली-जयपुर हाइवे स्थित राजीव चौक को पैदल आवागमन के लिए सुरक्षित कर दिया है। यह दावा गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (जीएमडीए) ने किया है। अधिकारियों के मुताबिक इस चौराहे पर फुटपाथ का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। इस कार्य में करीब ढाई करोड़ रुपये का खर्चा आया है। एक गैरसरकारी संस्था की तरफ से बनाए गए डिजाइन के आधार पर फुटपाथ बनाए गए हैं।

इस चौराहे पर हर साल पांच से सात लोगों की सड़क हादसे में मौत हो जाती थी। यह मामला जिलास्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में उठा था। ऐसे में इस चौराहे को सुरक्षित करने की योजना बनाने के तत्कालीन जिला उपायुक्त ने आदेश जारी किए थे। इसको लेकर जीएमडीए ने पिछले साल करीब ढाई करोड़ रुपये की लागत से टेंडर लगाए थे। पिछले सप्ताह इस कार्य को पूरा कर लिया है।

जीएमडीए के मुख्य महाप्रबंधक कर्नल आरडी सिंघल ने बताया कि राजीव चौक को पैदल लोगों के लिए सुरक्षित कर दिया है। यातायात व्यवस्था को दुरुस्त कर दिया है। लोगों को आवागमन में अब दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।