Sewage Contamination Crisis in Gurugram GPL Eden Heights Society Faces Pollution Issues जीपीएल ईडन हाइट्स सोसाइटी का पानी खुले में छोड़ा जा रहा, Gurgaon Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsGurgaon NewsSewage Contamination Crisis in Gurugram GPL Eden Heights Society Faces Pollution Issues

जीपीएल ईडन हाइट्स सोसाइटी का पानी खुले में छोड़ा जा रहा

गुरुग्राम के सेक्टर-70 स्थित जीपीएल ईडन हाइट्स सोसाइटी का सीवर शोधन संयंत्र पिछले तीन साल से खराब है। गंदा पानी खुले में छोड़ा जा रहा है, जिससे भूमि, भूजल और वातावरण प्रदूषित हो रहा है। इस समस्या को...

Newswrap हिन्दुस्तान, गुड़गांवFri, 25 April 2025 12:20 AM
share Share
Follow Us on
जीपीएल ईडन हाइट्स सोसाइटी का पानी खुले में छोड़ा जा रहा

गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। सेक्टर-70 स्थित जीपीएल ईडन हाइट्स सोसाइटी के सीवर का गंदा पानी खुले में छोड़ा जा रहा है। इससे भूमि, भूजल के अलावा वातावरण प्रदूषित हो रहा है। इस सिलसिले में लोगों ने बुधवार को जिला उपायुक्त को शिकायत दी। सेक्टर-70ए स्थित बीपीटीपी एस्टेयर गार्डन आरडब्ल्यूए के एक प्रतिनिधिमंडल ने जिला उपायुक्त अजय कुमार से मुलाकात की। उन्हें बताया कि उनके साथ लगती सोसाइटी जीपीएल ईडन हाइट‌‌्स का सीवर शोधन संयंत्र (एसटीपी) लंबे समय से खराब है। सीवर का गंदा पानी साथ लगते खाली प्लॉट में छोड़ा जा रहा है। इससे वातावरण के साथ-साथ भूमि और भूजल प्रदूषित हो रहा है। गंदे पानी की वजह से मच्छर पनप रहे हैं, जिससे मलेरिया फैलने का डर बना हुआ है। मामला सामने आने के बाद जिला उपायुक्त ने नगर एवं ग्राम नियोजन विभाग के डीटीपीई, हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रण विभाग के क्षेत्रीय अधिकारी और नगर निगम के संयुक्त आयुक्त को इस मामले में जांच करके नियमानुसार विभागीय कार्रवाई करने के आदेश जारी किए हैं।

सीवर शोधन संयंत्र खराब

जीपीएल ईडन हाइट‌्स का सीवर शोधन संयंत्र पिछले तीन साल से खराब हैं। इस सोसाइटी के सीवर का गंदा पानी टैंकरों के माध्यम से बाहर फैंका जाता है। नियमानुसार इस पानी को बहरामपुर के सीवर शोधन संयंत्र तक पहुंचाना है। आरोप है कि ऐसा नहीं होने के कारण साथ लगती सोसाइटी के निवासियों को दिक्कत हो रही है।

जीपीएल ईडन हाइट्स का सीवर शोधन संयंत्र लंबे समय से खराब है। अब तक हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने कोई कार्रवाई नहीं की है। गंदे पानी को अब खुले में छोड़ा जा रहा है। इससे वातावरण, भूमि और भूजल प्रदूषित हो रहा है। मलेरिया फैलने का डर बना हुआ है। जिला उपायुक्त से विभागीय कार्रवाई करने का आग्रह किया है।

- जसवंत राव, प्रधान, आरडब्ल्यूए, बीपीटीपी एस्टेयर गार्डन, सेक्टर-70ए

बीपीटीपी एस्टेयर गार्डन आरडब्ल्यूए के आरोप बेबुनियाद हैं। कोई और सोसाइटी खुले में पानी छोड़ रही है। उनकी सोसाइटी से टैंकरों के माध्यम से सीवर का पानी दूर जाकर सीवर लाइन में डाला जाता है। वे सीवर शोधन संयंत्र को ठीक करवा रहे हैं। प्रदूषण विभाग को इससे अवगत करवा दिया है।

- प्रीति पुरोहित, प्रधान, आरडब्ल्यूए, जीपीएल ईडन हाइट्स, सेक्टर-70

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।