3.54 करोड़ की लागत से बनेगी सिलानी स्कूल की इमारत
सोहना। गांव सिलानी में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल की नई बिल्डिंग 3.54 करोड़ रुपये...

सोहना। गांव सिलानी में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल की नई बिल्डिंग 3.54 करोड़ रुपये की लागत से बनेगी। बिल्डिंग में तीन लैब,12 क्लास रूम और 15 शौचालय बनाए जाएगें। स्कूल की बिल्डिंग बनने के लिए बजट और नक्शा दोनों ही पास हो गए । स्कूली की बिल्डिंग आधुनिक सामान और सुविधाओं के साथ बनेगी। अप्रैल 2022 तक नई बिल्डिंग बनकर तैयार हो जाएगी। स्कूल में विद्यार्थियों के बैठने के लिए पहली और दूसरी मंजिल पर 12 क्लास रुम बनाए जाएगे। दोनों ही मंजिल पर स्टाफ, छात्र, छात्राएँ और दिव्यांग विद्यार्थियों के लिए आधुनिक शौचालय तैयार किए जा रहे है। दिव्यांग विद्यार्थियों के लिए पहली और दूसरी मंजिल पर जाने के लिए रैंप की सुविधा भी होगी। विद्यार्थियों के लिए ग्राउंड स्तर पर जीव विज्ञान, रसायन विज्ञान और भौतिक विज्ञान की लैब स्थापित की जाएगी। इसके साथ प्रधानाचार्य कक्ष से लेकर स्टाफ कक्ष अन्य कमरें तैयार किए जाएंगे। शिक्षा विभाग के जेई बलबीर सिंह ने बताया कि नये भवन का निर्माण कार्य जनवरी 2022 तक पूरा कर लिया जाएगा। ताकि अप्रैल 2022 से पहले नये भवन को स्कूल प्रबंध कमेटी को सौंप दी जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।