Traffic Jam Solutions at Damdama Chowk Police Deployment and Local Concerns दमदमा चौक पर जाम से राहत दिलाएगी ट्रैफिक पुलिस, Gurgaon Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsGurgaon NewsTraffic Jam Solutions at Damdama Chowk Police Deployment and Local Concerns

दमदमा चौक पर जाम से राहत दिलाएगी ट्रैफिक पुलिस

दमदमा चौक को जाम मुक्त बनाने के लिए पुलिस प्रशासन ने तीन ट्रैफिक पुलिस जवानों को तैनात किया है। शहरवासियों ने डीसीपी से जाम की समस्या के समाधान की मांग की। कॉलेज और स्कूल बसों के चलते जाम की स्थिति...

Newswrap हिन्दुस्तान, गुड़गांवFri, 25 April 2025 11:39 PM
share Share
Follow Us on
दमदमा चौक पर जाम से राहत दिलाएगी ट्रैफिक पुलिस

सोहना,संवाददाता। दमदमा चौक को जाम मुक्त बनाने के लिए पुलिस प्रशासन हर संभव जल्द से जल्द प्रयास करेगा। चौक पर ट्रैफिक पुलिस के तीन जवानों को तैनात किया गया है। शहर के दमदमा चौक पर लगने वाले जाम से परेशान शहरवासियों ने गुरुग्राम डीसीपी साउथ हितेश यादव से एक बैठक के दौरान की। हितेश यादव गुरुवार को स्थानीय सदर थाना में सदभावना बैठक में भाग लेने के लिए आए थे। मोहनलाल सैनी ने उक्त समस्या को डीसीपी के सामने रखते हुए चौक को जमा मुक्त बनाएं जाने की मांग की थी। सतबीर पहलवान ने बताया कि एलिवेटेड मार्ग पर चुंगी एक के समीप कट देने से चौक पर आने वाले वाहनों की संख्या में कमी आएगी। उन्होने बताया कि चौक पर जाम सबसे ज्यादा कॉलेज, यूनिवर्सिटी और स्कूल बसो से होता है। सुबह 6 से 8 तथा दोपहर 12 से 2 बजे के बीच विद्यार्थियों की बसे आती है। इसके बाद सायं 5 बजे से रात 9 बजे तक चौक पर लगने वाले जाम का असर आधा किलोमीटर दूर तक नजर आता है। दमदमा चौक से अंबेडकर बाईपास तक वाहनांे की लंबी कतार लग जाती है। जिसके कारण दमदमा चौक से लेकर बाईपास तक मार्ग पर बनंे तीन चार कटांे से भी वाहन नहीं निकल पाते है।

तीन पुलिस कर्मियांे की तैनाती

शहरवासियांे ने चौक पर तीन पुलिस कर्मियांे को तैनात किया जाने की मांग की। ताकि जाम लगने के दौरान चारो दिशाआंे से बत्ती तोड़कर भागने वाले वाहन चालकांे के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करके रोका जा सके। दीपक का कहना है कि एक पुलिस कर्मी चौक पर तैनात होता है। वह एक साथ चारांे दिशाआंे से दौड़ने वाले वाहनांे को काबू करने मंे असफल हो जाता है।

चौक को कराएं अतिक्रमण मुक्त

दमदमा चौक के चारांे तरफ अतिक्रमण करने वालांे की संख्या दिन प्रति दिन बढ़ती जा रही है। चौक पर बैठा रेहड़ी लगाने वालो से लेकर चाय दुकानदार, सब्जी दुकानदार, बड़े-बडे़ शौ रुम से खरीददारी करने के लिए आने वाले ग्राहक अपने वाहनांे को चौक पर दाए-बाए खड़ा कर देते है। स्थानीय दुकानदार व कारोबारी भी अपने वाहनांे को चौके के किनारे खड़ा कर देते है। यह सब जाम लगने मंे बाधा बनंे हुए है।

शहर थाना प्रभारी को आदेश जारी कर दिए गए है। दमदमा चौक को जाम से मुक्त बनाने के लिए हरसंभव प्रयास किए जाएंगे। ताकि चौक को जाम मुक्त बनाने मंे किसी का कारोबार व रोजगार न हटे।(हितेश यादव-डीसीपी साउथ गुरुग्राम)

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।