सड़क हादसे में युवक की मौत
गुरुग्राम। दिल्ली-जयपुर हाइवे पर बिलासपुर चौक के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। मृतक के पिता की बिलासपुर चौक पर मीट बिक्री

गुरुग्राम। दिल्ली-जयपुर हाईवे पर बिलासपुर चौक के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। मृतक के पिता की बिलासपुर चौक पर मीट बिक्री की दुकान थी। वह भी उस पर काम करता था। मूलरूप से बिहार के भागलपुर के मानपुर पिरपेती निवासी जिच्छा मंडल ने थाना बिलासपुर में शिकायत दी कि उनके पांच बेटे हैं। सबसे छोटा बेटा बंटी बिलासपुर चौक पर खड़ा था। 26 फरवरी की रात साढ़े दस बजे अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी। लोगों ने उसके बेटे को अस्पताल में दाखिल करवाया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।