kumar vishwas on free balochistan amid india pakistan war like situation अल्लाह ताला से प्रार्थना कि जल्दी वीजा लेकर बलूचिस्तान जाऊं: कुमार विश्वास, Ncr Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएनसीआर Newskumar vishwas on free balochistan amid india pakistan war like situation

अल्लाह ताला से प्रार्थना कि जल्दी वीजा लेकर बलूचिस्तान जाऊं: कुमार विश्वास

आम आदमी पार्टी के पूर्व नेता और मशहूर कवि कुमार विश्वास भारत और पाकिस्तान में जंग जैसे हालत के बीच बलूचिस्तान की आजादी के लिए प्रार्थना कर रहे हैं।

Sudhir Jha लाइव हिन्दुस्तान, गाजियाबादFri, 9 May 2025 01:48 PM
share Share
Follow Us on
अल्लाह ताला से प्रार्थना कि जल्दी वीजा लेकर बलूचिस्तान जाऊं: कुमार विश्वास

आम आदमी पार्टी के पूर्व नेता और मशहूर कवि कुमार विश्वास भारत और पाकिस्तान में जंग जैसे हालत के बीच बलूचिस्तान की आजादी के लिए प्रार्थना कर रहे हैं। कुमार विश्वास ने ईश्वर, अल्लाह ताला से दुआ की है कि जल्द बलूचिस्तान पाकिस्तान से आजाद होकर अलग देश बने और वह वीजा लेकर वहां जाएं। उन्होंने अफगानिस्तान के लोगों से भी पाकिस्तान से बदला लेने की अपील की है।

प्रेम और राष्ट्रवाद पर अपनी कविताओं के लिए मशहूर कुमार विश्वास ने शुक्रवार को एक वीडियो जारी करके मौजूदा हालात पर अपनी बात रखी। उन्होंने पहलगाम हमले का जिक्र करते हुए कहा कि कश्मीर खुशहाली के रास्ते पर है। नई व्यवस्था ने वहां यह माहौल पैदा किया कि पिछले साल 2.80 करोड़ भारतीय अपने प्रेम का वक्त बिताने गए। कश्मीरियों ने उनका हृदय खोलकर स्वागत किया। महर्षि कश्यप की इस राजधानी का भारत में इतना सुंदर सांस्कृतिक विलय और इतना एकरस होना नापाक पड़ोसी को पसंद नहीं आया। उसने पहलगाम में कायराना हमला किया। हमला उन मासूम बच्चों पर किया गया जो शादी के बाद अपनी खूबसूरत यादों को समेटने के लिए गए थे।

ये भी पढ़ें:दिल्ली में भी आज बजने वाला है सायरन, पाकिस्तानी हमलों के बीच तैयारी

विश्वास ने कहा कि बेटियों ने अपने सामने सुहाग उजरते देखा। जब बेटियों ने कहा कि हमें भी मार दो तो कहा कि तुम्हें इसलिए छोड़ रहे हैं कि मोदी को बता देना। मोदी कौन, किसी पार्टी के नेता? नहीं, 140 करोड़ लोगों के लोकतांत्रिक रूप से चुने गए सबसे पहले प्रतिनिधि। उन्होंने चुनौती 140 करोड़ लोगों को दी थी। 140 करोड़ लोगों ने इसे स्वीकार किया। हम सब प्रधानमंत्री के पीछे इकट्ठे हुए। देश के सभी दलों, सारे मजहबों, सारी जातियों ने अपने सभी मतभेद भूलकर कहा कि हम आपके साथ हैं, सेना के साथ हैं। तैयारी के साथ पहली किस्त अदा कर दी गई। आगे भी होगा। इसमें मसूद अजहर का परिवार भी मारा गया।

विश्वास ने कहा कि आज पूरा देश पूरे लाम पर हैं, जो जहां है वतन के काम पर है। उन्होंने कहा कि सैनिक सीमा पर लड़ रहे हैं तो हमें और मीडिया को भी जिम्मेदारी से काम करना है। हमें यह सोचकर रखना है कि किसी खबर का दुरुपयोग दूसरा करेगा या नहीं। मैं यह इसलिए कह रहा हूं क्योंकि इससे गुजर चुका हूं। जब पहलगाम से पहले हमने अंदर घुसकर सर्जिकल स्ट्राइक की थी। तो मेरे साथ यही संघर्ष हुआ था, लोग सेना का सबूत मांग रहे थे और मैंने कहा था कि हर साल में सेना के साथ खड़ा रहना है। उन लोगों के सबूत मांगने का उपयोग पाकिस्तान ने पूरी दुनिया में किया। हमें कुछ ऐसा नहीं करना है जिसका इस्तेमाल हमारे दुश्मन कर सकें। उन्होंने कहा कि सरकार और सेना जो प्रमाणित करके देगी उसे ही आगे बढ़ाना है।

कवि ने पाकिस्तानी लोगों से कहा कि वे देखें कि हम एक साथ आजाद हुए थे। देखिए कि आपका पड़ोसी कहां खड़ा है और आप कहां हैं। ऐसा इसलिए हम अपने लोकतंत्र की रक्षा की। हम अपनी सरकारों की आलोचना कर सके। हमारी सेना ने कभी हमारे लोकतांत्रिक हितों में हस्तक्षेप नहीं किया। हमने अपनी सेना को पूरी दुनिया में सबसे इज्जतदार बनाया। हम किसी पेंटागन किसी चीन की आका की जूतियों पर टिके सेना अध्यक्ष तैयार नहीं करते। हम आज दुनिया की चौथी बड़ी अर्थशक्ति हैं,सुपरपावर बन गए हैं और आप अब भी आटे के लिए परेशान हैं। उन्होंने पाकिस्तानी लोगों से अपनी सेना से छुटकारा पाने की अपील करते हुए कहा कि यह आपके पास मौका है।

विश्वास ने बलूचिस्तान की आजादी के लिए प्रार्थना करते हुए कहा, 'यह आपके पास भी मौका है, हमारे पास भी मौका है। मैं इस मौके का फायदा लेकर अपने भाइयों को गले से लगाना चाहता हूं। उन्होंने बहुत अत्याचार सहा है। यही वक्त है कि वे अपनी अस्मिता की रक्षा करें। मैं ऐसी आशा करता हूं, ईश्वर से प्रार्थना करता हूं, अल्लाह ताला से प्रार्थना करता हूं कि एक स्वतंत्र बलूच राष्ट्र बहुत जल्दी देखूं। मैं वहां का वीजा लेकर जाऊं और वो भी इस प्यारे देश में आएं।' कुमार विश्वास ने अफगानिस्तान के लोगों से भी कहा कि यह आपके लिए भी बदला लेने का मौका है।