mcd mayoral poll likely in april end bjp has upper hand in nigam aap mahesh khichi tenure app दिल्ली में BJP का बनेगा अगला मेयर? इस महीने के आखिर में हो सकते हैं चुनाव; क्या है सदन का समीकरण, Ncr Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़mcd mayoral poll likely in april end bjp has upper hand in nigam aap mahesh khichi tenure app

दिल्ली में BJP का बनेगा अगला मेयर? इस महीने के आखिर में हो सकते हैं चुनाव; क्या है सदन का समीकरण

दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) का अगला मेयर कौन बनेगा इसके लिए चुनाव की प्रक्रिया मंगलवार से शुरू हो गई है। जूदा मेयर आम आदमी पार्टी (आप) के महेश कुमार खिंची का कार्यकाल 31 मार्च को खत्म हो चुका है। नए मेयर के चुनाव के लिए मतदान अप्रैल के आखिरी हफ्ते में हो सकते हैं।

Sneha Baluni नई दिल्ली। हिन्दु्स्तान टाइम्सWed, 2 April 2025 10:29 AM
share Share
Follow Us on
दिल्ली में BJP का बनेगा अगला मेयर? इस महीने के आखिर में हो सकते हैं चुनाव; क्या है सदन का समीकरण

दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) का अगला मेयर कौन बनेगा इसके लिए चुनाव की प्रक्रिया मंगलवार से शुरू हो गई है। जूदा मेयर आम आदमी पार्टी (आप) के महेश कुमार खिंची का कार्यकाल 31 मार्च को खत्म हो चुका है। नए मेयर के चुनाव के लिए मतदान अप्रैल के आखिरी हफ्ते में होने की संभावना है, जबकि मौजूदा मेयर उत्तराधिकारी चुने जाने तक औपचारिक रूप से पद पर बने रहेंगे। इस बार उम्मीद है कि मेयर भाजपा का होगा क्योंकि उसकी स्थिति आप से मजबूत है।

आम आदमी पार्टी (आप) के कई पार्षद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में चले गए हैं। इसके अलावा ज्यादातर मनोनीत विधायक भी भाजपा के ही हैं। ऐसे में अब निगम में भाजपा का दबदबा बढ़ गया है। पार्टी अब राजधानी की छोटी सरकार पर भी काबिज होने की ओर अग्रसर है। केंद्र और राज्य में पहले से ही भाजपा की सरकार है। एमसीडी के एक अधिकारी ने बताया, "मेयर और स्थायी समिति के एक सदस्य के लिए चुनाव कराने की तारीख मांगने के लिए फाइल आगे बढ़ा दी गई है। मौजूदा मेयर 8 अप्रैल के बाद तारीखों को अंतिम रूप दे सकते हैं। नामांकन दाखिल करने के लिए एक अवधि प्रदान की जाएगी और अंतिम मतदान 25 अप्रैल के आसपास होने की संभावना है।"

खिंची ने पिछले साल 14 नवंबर को मात्र तीन वोटों से मेयर का चुनाव जीता था। हालांकि, वे 4.5 महीने के छोटे कार्यकाल के लिए ही पद पर रहे, क्योंकि मेयर का चुनाव पिछले अप्रैल से लंबित था। इसकी वजह थी तत्कालीन मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के इस प्रक्रिया को सहमति देने से पहले ही जेल चले जाना। बाद में, केजरीवाल के रिहा होने और सीएम पद से हटने के बाद, चुनाव नवंबर तक के लिए टाल दिए गए।

मेयर चुनाव के लिए निर्वाचक मंडल में 250 पार्षद, दिल्ली के सात लोकसभा सदस्य, तीन राज्यसभा सांसद, दिल्ली विधानसभा के अध्यक्ष द्वारा नामित 14 विधायक और दस पार्षद शामिल हैं, जिनके पास सदन की कार्यवाही में मतदान का अधिकार नहीं है। एमसीडी अधिकारियों ने बताया कि भाजपा को 135 सदस्यों का समर्थन प्राप्त है और आप को 119 सदस्यों का समर्थन प्राप्त है। पार्षदों के विधायक और एक सांसद के रूप में निर्वाचित होने के कारण कुल 12 सीटें खाली हैं।