Dental and Oral Cancer Screening Camp Held at Bedo CHC सीएचसी बेड़ो में डेंटल एंड ओरल कैंसर स्क्रीनिंग कैंप लगा, Ranchi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsDental and Oral Cancer Screening Camp Held at Bedo CHC

सीएचसी बेड़ो में डेंटल एंड ओरल कैंसर स्क्रीनिंग कैंप लगा

बेडो सीएचसी में एनओएचपी ओरल हेल्थ मंथ के तहत डेंटल और ओरल कैंसर स्क्रीनिंग कैंप का आयोजन किया गया। इसमें 58 मरीजों की डेंटल स्क्रीनिंग और ट्रीटमेंट किया गया, जबकि 8 मरीजों के प्री मालिगनेंट जख्म की...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीTue, 8 April 2025 05:37 AM
share Share
Follow Us on
सीएचसी बेड़ो में डेंटल एंड ओरल कैंसर स्क्रीनिंग कैंप लगा

बेड़ो, प्रतिनिधि। एनओएचपी ओरल हेल्थ मंथ सेलिब्रेशन के तहत सोमवार को बेड़ो सीएचसी में डेंटल एंड ओरल कैंसर स्क्रीनिंग कैंप लगाया गया। इसमें रिम्स के डेंटल कॉलेज के ओरल मेडिसिन एंड रेडियोलॉजी तथा पब्लिक हेल्थ डेंटिस्ट्री डिपार्टमेंट के साथ सीएचसी बेड़ो ने सहयोग किया। इस दौरान 58 मरीजों का डेंटल स्क्रीनिंग और ट्रीटमेंट, आठ मरीजों के प्री मालिगनेंट जख्म की स्क्रैप बायोप्सी की गई। मौके पर दंत चिकित्सा पदाधिकारी डॉ राजीव रंजन, डॉ श्रोती कुमारी, रिम्स की डॉ शांतला नायक और डॉ शाश्वत ने कैंप में आए हुए मरीजों को दंत रोग और उससे बचाव के बारे में जानकारी दी। वहीं जरूरतमंद मरीजों के बीच में फ्री टूथ ब्रश, टूथ पेस्ट, माउथ वाश और दवाओं का वितरण किया। मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सुमित्रा कुमारी, रिम्स से डॉ आस्था टोप्पो, डॉ ओली, डॉ अदिति, डॉ लखी कुमारी और डॉ अनामिका कुमारी आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।