Late night raid on liquor businessman's house in Meerut illegal liquor worth lakhs recovered मेरठ में देररात शराब कारोबारी के घर पुलिस रेड, लाखों की अवैध शराब बरामद, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Late night raid on liquor businessman's house in Meerut illegal liquor worth lakhs recovered

मेरठ में देररात शराब कारोबारी के घर पुलिस रेड, लाखों की अवैध शराब बरामद

  • यूपी के मेरठ जिले में पुलिस ने देररात शराब कारोबारी के घर छापेमारी की। घर से लाखों की अवैध शराब बरामद की। जांच के लिए एसडीएम और आबकारी विभाग के अधिकारियों को मौके पर बुलाया है।

Deep Pandey Tue, 8 April 2025 05:39 AM
share Share
Follow Us on
मेरठ में देररात शराब कारोबारी के घर पुलिस रेड, लाखों की अवैध शराब बरामद

मेरठ शहर के पॉश इलाके आबूलेन पर सदर पुलिस ने सोमवार देररात लाखों की अवैध शराब एक मकान से बरामद की। पुलिस अधिकारियों की मानें तो शराब ठेके की समयावधि खत्म होने के बाद भी इस शराब को भंडारण कर रखा गया था। जांच के लिए एसडीएम और आबकारी विभाग के अधिकारियों को मौके पर बुलाया है। देररात तक बरामद माल की गिनती कराई जा रही थी। प्रशासनिक अफसर मौके पर जमे थे।

आबूलेन पर शराब कारोबारी मनीष जायसवाल का मकान और गोदाम है। उनके पास मेरठ समेत आसपास के इलाकों में शराब के ठेके हैं। मनीष का एक ठेका आबूलेन पर था, जिनकी समयावधि 31 मार्च को पूरी हो चुकी। माल को क्लीयर करने के लिए आबकारी विभाग के अधिकारियों ने निर्देश दिए थे। मनीष और उनके साथियों ने ठेके का माल उठाकर आबूलेन स्थित आवास/ गोदाम पर अवैध रूप से भंडारण किया। बावजूद इसके पूरा स्टॉक क्लियर दिखाया। सदर पुलिस ने सोमवार रात मनीष जायसवाल के आबूलेन स्थित मकान पर छापेमारी करते हुए यहां से लाखों की शराब बरामद की। पुलिस अधिकारियों की मानें तो करीब दो ट्रक माल बरामद किया है। सीओ सदर बाजार, एसडीम सदर और आबकारी विभाग की टीम को मौके पर बुलाया गया।

व्यापारियों ने किया हंगामा

नया अबूलेन बाजार अध्यक्ष रवि माहेश्वरी समेत कुछ व्यापारी नेता रात को मौके पर पहुंचे। पुलिस और आबकारी विभाग की कार्रवाई का विरोध किया गया। कहा ठेका 31 मार्च को बंद होने के बाद बाकी माल को व्यापारी कहां रखेगा? हालांकि पुलिस ने व्यापारियों की एक नहीं सुनी। पुलिस की मानें तो स्टॉक को क्लियर दिखने के लिए शराब को आबूलेन के मकान/ गोदाम में रखा गया था। इसे मनीष और उनके साथी अपने बाकी ठेकों पर सप्लाई करने वाले थे।

ये भी पढ़ें:भदोही में दर्दनाक सड़क हादसा: कार ने बाइक सवार युवकों को रौंदा, तीन मौत

एसपी सिटी मेरठ आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि आबूलेन पर एक शराब कारोबारी के घर पर भारी मात्रा में शराब का स्टॉक होने की सूचना पर छापा मारा था। दो ट्रक माल बरामद किया है जो अवैध रूप से भंडारण किया गया था। प्रशासनिक और आबकारी विभाग की टीम को बुलाया है। कार्रवाई कराई जाएगी।