NCRTC will open co-working space at Namo Bharat Train Ghaziabad station नमो भारत ट्रेन में सफर संग कमाई का भी मौका, गाजियाबाद स्टेशन पर खुलेगा को-वर्किंग स्पेस, Ncr Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़NCRTC will open co-working space at Namo Bharat Train Ghaziabad station

नमो भारत ट्रेन में सफर संग कमाई का भी मौका, गाजियाबाद स्टेशन पर खुलेगा को-वर्किंग स्पेस

Namo Bharat Train : नमो भारत ट्रेन में सफर के साथ अब जल्दी ही कमाई करने का भी मौका मिलने जा रहा है। एनसीआरटीसी नमो भारत ट्रेन के गाजियाबाद स्टेशन पर को-वर्किंग स्पेस खोलेगा। इसमें लोग स्टेशन परिसर में सीटें लेकर काम कर सकेंगे।

Praveen Sharma लाइव हिन्दुस्तान, गाजियाबाद। हिन्दुस्तानSun, 16 March 2025 07:33 AM
share Share
Follow Us on
नमो भारत ट्रेन में सफर संग कमाई का भी मौका, गाजियाबाद स्टेशन पर खुलेगा को-वर्किंग स्पेस

Namo Bharat Train : नमो भारत ट्रेन में सफर के साथ अब जल्दी ही कमाई करने का भी मौका मिलने जा रहा है। एनसीआरटीसी नमो भारत ट्रेन के गाजियाबाद स्टेशन पर को-वर्किंग स्पेस खोलेगा। इसमें लोग स्टेशन परिसर में सीटें लेकर काम कर सकेंगे। इसके लिए निर्धारित राशि का भुगतान करना होगा। इस तरह का कार्य क्षेत्र गाजियाबाद और आसपास के उद्यमियों एवं छोटे व्यवसायियों के लिए डिजाइन किया गया है।

स्टेशन पर स्थित को-वर्किंग स्पेस में 42 खुले में बैठने वाले स्थान (वर्क स्टेशन), 11 निजी केबिन और दो मीटिंग रूम होंगे। इनमें एक समय में लगभग 42 लोग और 11 कंपनियां काम कर सकेंगी। को-वर्किंग स्पेस में इंटरनेट और प्लग-एंड-प्ले वर्क स्टेशन जैसी सुविधाएं होंगी।

एनसीआरटीसी के चीफ पब्लिक रिलेशन ऑफिसर (सीपीआरओ) पुनीत वत्स ने बताया कि को-वर्किंग स्पेस के लिए गाजियाबाद स्टेशन को इसलिए चुना गया, क्योंकि यह मेरठ तिराहा मोड़ और दिल्ली मेट्रो के शहीद स्थल नया बस अड्डा स्टेशन के पास है। यहां यात्रियों की काफी भीड़ रहती है। को-वर्किंग स्पेस को आधुनिक तकनीक से तैयार किया जाएगा।

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग समेत कई सुविधाएं मिलेंगी

यहां बायोमेट्रिक एंट्री और डिजिटल की-कार्ड से स्मार्ट एक्सेस प्रवेश दिया जाएगा। कार्यस्थल इंटरनेट ऑफ थिंग्स (आईओटी) सेवा के साथ उपलब्ध होंगे। इसके अलावा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की व्यवस्था रहेगी। वेंडिंग मशीन और भुगतान के लिए क्यूआर-आधारित स्कैन उपलब्ध होंगे। यहां किसी भी क्षेत्र या कंपनी के लिए किराये पर स्थान उपलब्ध होगा।

दिल्ली-एनसीआर में 38 हजार सीट किराये पर ली जा चुकी

चीफ पीआरओ ने बताया कि एक रिपोर्ट के अनुसार, पिछले साल देश के प्रमुख शहरों में को-वर्किंग ऑपरेटर्स ने 2.24 लाख सीटें लीं, जिनमें से 38 हजार सीट दिल्ली-एनसीआर में थीं। दिल्ली-एनसीआर में नेहरू प्लेस, कनॉट प्लेस, नोएडा और गुरुग्राम जैसे व्यावसायिक केंद्र इन कार्यस्थलों के लिए प्रमुख हब बने हुए हैं। उन्होंने बताया कि एनसीआरटीसी कॉमर्शियल स्थानों को विकसित कर रहा है।