BJP MP Mahato Urges Amit Shah to Declare West Bengal Areas Disturbed Under AFSPA Amid Rising Violence Against Hindus मुर्शिदाबाद हिंसा :: चार जिलों को अशांत क्षेत्र घोषित करे केंद्र सरकार, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsBJP MP Mahato Urges Amit Shah to Declare West Bengal Areas Disturbed Under AFSPA Amid Rising Violence Against Hindus

मुर्शिदाबाद हिंसा :: चार जिलों को अशांत क्षेत्र घोषित करे केंद्र सरकार

- भाजपा के सांसद महतो ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को पत्र लिखा कोलकाता,

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 13 April 2025 08:06 PM
share Share
Follow Us on
मुर्शिदाबाद हिंसा :: चार जिलों को अशांत क्षेत्र घोषित करे केंद्र सरकार

- भाजपा के सांसद महतो ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को पत्र लिखा कोलकाता, एजेंसी।

पश्चिम बंगाल के पुरुलिया से भाजपा के सांसद ज्योतिर्मय सिंह महतो ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को पत्र लिखा है। उन्होंने पश्चिम बंगाल के कुछ सीमावर्ती जिलों को अफस्पा के तहत अशांत क्षेत्र घोषित करने का आग्रह किया है।

सांसद ने हिंदू समुदाय पर बार-बार हमले होने का आरोप लगाया है। महतो ने 13 अप्रैल को लिखे पत्र में आरोप लगाया कि मुर्शिदाबाद, मालदा, नदिया और दक्षिण 24 परगना जैसे जिलों में हिंदुओं के खिलाफ हिंसा की घटनाएं हुई हैं, लेकिन राज्य की सरकार ने तुष्टिकरण की राजनीति के कारण आंखें मूंद ली हैं। उन्होंने दावा किया कि हाल ही में मुर्शिदाबाद जिले में 86 से अधिक हिंदुओं के मकानों और दुकानों को लूटा गया या नष्ट कर दिया गया। सांसद ने स्थिति की तुलना 1990 में कश्मीरी पंडितों के पलायन से करते हुए चेतावनी दी कि अगर तत्काल कदम नहीं उठाए गए तो बंगाल में भी ऐसे हालात पैदा हो जाएंगे।

यूसुफ पठान के पोस्ट पर भाजपा ने साधा निशाना

भाजपा ने तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के सांसद यूसुफ पठान के सोशल मीडिया पोस्ट पर हमला बोला। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने आरोप लगाया कि जब बंगाल जल रहा था, तब सांसद पठान चाय की चुस्की आनंद ले रहे थे। दरअसल, पठान ने शनिवार को अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर तीन फोटो पोस्ट की थीं, जिनमें से एक में वह चाय की चुस्की लेते हुए दिखाई दे रहे थे। र पूनावाला ने कहा, वोट बैंक ने युसूफ को बहरामपुर से जिताया और आज जब बंगाल जल रहा है, हिंदुओं को मारा जा रहा है, तो टीएमसी के नेताजी चाय का आनंद ले रहे हैं। केंद्रीय मंत्री सुकांत मजूमदार ने भी एक्स पर पोस्ट किया, मालदा-मुर्शिदाबाद क्षेत्र में लोगों की हत्याएं हो रही हैं और टीएमसी सांसद चाय पीते हुए तस्वीर पोस्ट कर रहे हैं। शर्मनाक।

कांग्रेस सांसद ने मुर्शिदाबाद में शांति बहाली के लिए सर्वदलीय बैठक बुलाने की मांग की

कांग्रेस सांसद ईशा खान चौधरी ने पश्चिम बंगाल के हिंसा प्रभावित मुर्शिदाबाद जिले में शांति बहाली के लिए टीएमसी से सर्वदलीय बैठक बुलाने की रविवार को मांग की। चौधरी मालदा दक्षिण लोकसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं, जिसमें आने वाला शमशेरगंज विधानसभा क्षेत्र मुर्शिदाबाद जिले का हिस्सा है। शमशेरगंज वक्फ (संशोधन) अधिनियम के खिलाफ शुक्रवार को हुए प्रदर्शन के दौरान भड़की हिंसा से सबसे ज्यादा प्रभावित क्षेत्रों में शामिल है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।