Delhi JAC 2025 85 Quota for 12th Pass Students in B Tech Admissions जेएसी के लिए आवेदन शुरू, 6541 सीटों पर होगा दाखिला , Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsDelhi JAC 2025 85 Quota for 12th Pass Students in B Tech Admissions

जेएसी के लिए आवेदन शुरू, 6541 सीटों पर होगा दाखिला

- डीईएसयू इस बार जेएसी के माध्यम से नहीं देगा दाखिला - 2 जून

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 22 May 2025 06:21 PM
share Share
Follow Us on
जेएसी के लिए आवेदन शुरू, 6541 सीटों पर होगा दाखिला

-दिल्ली से 12वीं करने वाले छात्रों के लिए है यहां के संस्थानों में 85 फीसद कोटा नई दिल्ली। प्रमुख संवाददाता राजधानी के चार प्रमुख तकनीकी संस्थानों द्वारा बीटेक विषयों में दाखिला के लिए संयुक्त प्रवेश काउंसलिंग (जेएसी), दिल्ली - 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसमें वही अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं जिन्होंने जेईई मेन की परीक्षा उत्तीर्ण की है। इस काउंसलिंग के जरिए कुल 6541 विद्यार्थियों को दाखिला दिया जाएगा। यह ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 2 जून तक चलेगी। अभ्यर्थी jacdelhi.admissions.nic.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। अभ्यर्थियों को दिल्ली प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (डीटीयू), नेताजी सुभाष तकनीकी विश्वविद्यालय (एनएसयूटी), इंद्रप्रस्थ इंस्टीट्यूट ऑफ इंफार्मेशन टेक्नोलॉजी (आईआईआईटी) दिल्ली और इंदिरा गांधी महिला प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (आईजीडीटीयूडब्ल्यू) में दाखिला मिलेगा।

इस बार इस काउंसलिंग से दिल्ली स्किल एंड आंत्रप्रेन्योर यूनिवर्सिटी (डीएसईयू) हिस्सा नहीं ले रहा है। दिल्ली से 12वीं उत्तीर्ण छात्रों के लिए राजधानी के इन संस्थानों में 85 फीसद सीटें आरक्षित होती हैं। डीटीयू में कुल 2643 सीटों पर, एनएसयूटी में कुल 2197 सीटों पर, आईजीडीटीयूडब्ल्यू में 1169 सीटों पर और आईआईआईटी दिल्ली में कुल 532 सीटों पर दाखिला दिया जाएगा। इसमें बीटेक के अलावा बीआर्क व अन्य कोर्स भी शामिल हैं। ये तिथियां हैं महत्वपूर्ण आवेदन की अंतिम तिथि-- 2 जून पहली काउंसलिंग--9 जून दूसरी काउंसलिंग--19 जून तीसरी काउंसलिंग--30 जून चौथी काउंसलिंग--4 जुलाई प्रवेश के समय भौतिक रूप से उपस्थित होकर प्रस्तुत किए जाने वाले दस्तावेज - सीट स्वीकार शुल्क की रसीद - ऑनलाइन भरा गया पंजीकरण फॉर्म, जिस पर अभिभावक तथा अभ्यर्थी दोनों के हस्ताक्षर हों - पसंद किए गए विकल्पों की छपी हुई प्रति (पंजीकरण के समय भरे गए विकल्प) - पासपोर्ट आकार की तीन रंगीन तस्वीरें - जेईई (मुख्य) 2025 का प्रवेश पत्र और स्कोर कार्ड - बारहवीं कक्षा या समकक्ष परीक्षा की अंकतालिका - अंतिम आवंटन पत्र की छपी प्रति, जिसे jacdelhi.admissions.nic.in वेबसाइट से डाउनलोड किया गया हो - जन्म प्रमाण-पत्र, जैसा कि हाई स्कूल या समकक्ष परीक्षा प्रमाण-पत्र में अंकित है - बोनस अंक से संबंधित दस्तावेज, यदि अभ्यर्थी आईआईआईटी-दिल्ली के लिए पात्र हो - आरक्षित वर्ग या उपवर्ग प्रमाण-पत्र (सामान्य, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग, सेवायोजित, युद्ध विधवा, कश्मीरी प्रवासी) - चिकित्सा उपयुक्तता प्रमाण-पत्र की मूल प्रति (निर्धारित प्रारूप में) - शारीरिक रूप से विकलांग उपवर्ग के अंतर्गत आने वाले अभ्यर्थियों के लिए निम्नलिखित दस्तावेज़: -सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी शारीरिक विकलांगता प्रमाण-पत्र - दिल्ली सरकार के अधीन घोषित अस्पताल या मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा जारी बेंचमार्क विकलांगता प्रमाण-पत्र - विकलांगजन पुनर्वास केंद्र द्वारा अनुशंसा-पत्र (जैसे पूसा, नई दिल्ली स्थित केंद्र) - रक्षा उपवर्ग के अंतर्गत आने वाले अभ्यर्थियों को प्राथमिकता के अनुसार सभी दस्तावेज़ और प्रमाण-पत्र प्रस्तुत करने होंगे

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।