मजलिस पार्क से जगतपुर के बीच मेट्रो सेवा जल्द शुरू होगी
दिल्ली मेट्रो के चौथे चरण में मजलिस पार्क से जगतपुर गांव के बीच 4.6 किलोमीटर लंबे सेक्शन पर मेट्रो सेवा जल्दी शुरू की जाएगी। निर्माण कार्य पूरा हो चुका है और सभी आवश्यक स्वीकृतियां प्राप्त हो गई हैं।...

नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। दिल्ली मेट्रो के चौथे फेज में मजलिस पार्क से जगतपुर गांव के बीच बनाए गए सेक्शन पर जल्द मेट्रो सेवा शुरू की जाएगी। लगभग 4.6 किलोमीटर लंबे इस सेक्शन पर निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। दिसंबर 2024 में शुरुआती ट्रायल रन भी किए गए थे। इस सेक्शन में तीन अन्य स्टेशन बुराड़ी, झरोदा माजरा और जगतपुर गांव शामिल हैं। सभी अनिवार्य वैधानिक स्वीकृत्तियां और प्रमाणपत्र प्राप्त करने के बाद इन्हें यात्रियों के लिए खोला जाएगा।
डीएमआरसी के मुख्य प्रवक्ता अनुज दयाल ने बताया कि चौथे फेज में बनाए जा रहे तीन कॉरिडोर में लगभग 70 फीसदी निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। इनमें से मजलिस पार्क और जगतपुर गांव के बीच लगभग 4.6 किलोमीटर लंबा हिस्सा लगभग पूरा हो चुका है। पिछले दो महीनों में डीएमआरसी ने एरोसिटी-तुगलकाबाद कॉरिडोर पर तीन महत्वपूर्ण सुरंगों का निर्माण भी किया है। इनमें छतरपुर मंदिर-इग्नू लगभग 1475 मीटर लंबी सुरंग है, किशनगढ़- वसंत कुंज के बीच लगभग 1,550 मीटर लंबी सुरंग है और छतरपुर मंदिर-इग्नू के बीच 1,460 मीटर लंबी सुरंग बनी है।
जनकपुरी पश्चिम से कृष्णा पार्क एक्सटेंशन तक चौथे चरण के पहले खंड में मेट्रो सेवा को बीती पांच जनवरी को यात्रियों के लिए खोला जा चुका है। वहीं, चौथे फेज के बहुप्रतीक्षित रिठाला-कुंडली मेट्रो कॉरिडोर के निर्माण की आधारशिला भी उसी दिन रखी जा चुकी है। डीएमआरसी द्वारा मेट्रो के चौथे फेज में कुल लगभग 112 किलोमीटर नई मेट्रो लाइनों का निर्माण किया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।