खेल : टेनिस - इवा जोविक, एमिलियो नवा को फ्रेंच ओपन में वाइल्ड कार्ड
इवा जोविक, एमिलियो नवा को फ्रेंच ओपन में वाइल्ड कार्ड ऑरलैंडो (फ्लोरिडा)। कैलिफोर्निया के

इवा जोविक, एमिलियो नवा को फ्रेंच ओपन में वाइल्ड कार्ड ऑरलैंडो (फ्लोरिडा)। कैलिफोर्निया के 17 वर्षीय इवा जोविक और 23 वर्षीय एमिलियो नवा को 25 मई से पेरिस में शुरू होने वाले फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट में वाइल्ड कार्ड से प्रवेश दिया गया है। महिलाओं की विश्व रैंकिंग में 120वें स्थान पर काबिज जोविक लगातार तीसरे ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट में भाग लेंगी। वह पिछले सितंबर में यूएस ओपन और जनवरी में ऑस्ट्रेलियन ओपन में दूसरे दौर में पहुंची थीं। पुरुषों की विश्व रैंकिंग में 137वें स्थान पर मौजूद नवा दूसरी बार फ्रेंच ओपन में भाग लेंगे। उन्होंने इससे पहले 2023 में क्वालीफाइंग के जरिये मुख्य ड्रॉ में जगह बनाई थी।
वह 2022 और 2023 में यूएस ओपन के पुरुष एकल के मुख्य ड्रॉ में जगह बनाने में भी सफल रहे थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।