बाइकसवार भाई-बहन को बुलेटसवार ने मारी टक्कर, घायल
नई दिल्ली के भजनपुरा में एक अज्ञात बुलेट सवार ने बाइक सवार भाई-बहन को टक्कर मारकर घायल कर दिया। आरोपी मौके से फरार हो गया। रिश्तेदारों ने उन्हें ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है...

नई दिल्ली। कार्यालय संवाददाता भजनपुरा इलाके में गत रविवार को एक अज्ञात बुलेटसवार ने बाइकसवार भाई-बहन को टक्कर मारकर घायल कर दिया। हादसे के बाद आरोपी तत्काल मौके से फरार हो गया। वहीं, मौके से गुजर रहे कुछ रिश्तेदारों ने पीड़ितों को उपचार के लिए ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया जहां उनका इलाज किया गया। फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश कर रही है।
पुलिस के मुताबिक, पीड़ित सक्षम चौधरी परिवार के साथ एफ-तीन, गली संख्या एक, खजूरी खास में रहता है। परिवार में इसके माता पिता हैं। गत रविवार को वह अपनी मौसेरी बहन इशिका चौधरी के साथ बाइक से यमुना विहार गये हुए थे। रात करीब 10 बजे जब वह घर वापस आ रहा था और सर्विस रोड स्थित भजनपुरा पेट्रोल पंप पहुंचा तो सामने से आ रहे एक बुलेट सवार ने पीड़ित की बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगने से वह मौके पर अपनी बहन के साथ सड़क पर गिर गए और चोटिल हो गए। बाद में एक रिश्तेदार ने उन दोनों को सिविल लाइन स्थित ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया जहां उनका उपचार किया गया। इसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना के बाद अस्पताल पहुंची पुलिस ने पीड़ित के बयान के आधार पर अज्ञात बुलेटचालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। पुलिस मौके के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की मदद से आरोपी की पहचान करने व पकड़ने की कोशिश कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।