भूकंप पैकेज :: दो नौसैन्य जहाज म्यांमार भेजे : विदेश मंत्रालय
भारत ने म्यांमार में भूकंप प्रभावित क्षेत्रों के लिए 'ऑपरेशन ब्रह्मा' के तहत मानवीय सहायता भेजने का कार्य तेज किया है। आईएनएस सतपुड़ा और आईएनएस सावित्री 40 टन सहायता लेकर यांगून बंदरगाह की ओर बढ़ रहे...

- आईएनएस सतपुड़ा और आईएनएस सावित्री 40 टन मानवीय सहायता लेकर यांगून बंदरगाह की ओर बढ़े नई दिल्ली, एजेंसी।
भूकंप प्रभावित म्यांमार में 'ऑपरेशन ब्रह्मा' के तहत राहत एवं बचाव कार्य में सहायता के लिए अपने प्रयासों को तेज करते हुए भारत ने पड़ोसी देश में दो नौसैन्य जहाज भेजे हैं। एक 'फील्ड हॉस्पिटल' को शनिवार को हवाई मार्ग से वहां भेजा गया। विदेश मंत्रालय ने यह जानकारी दी।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जैसवाल ने कहा कि इस मानवीय सहायता अभियान के तहत दो और भारतीय नौसैन्य जहाज वहां पहुंचेंगे। उनके मुताबिक, भारतीय नौसैन्य जहाज आईएनएस सतपुड़ा और आईएनएस सावित्री 40 टन मानवीय सहायता लेकर यांगून बंदरगाह की ओर बढ़ रहे हैं। जैसवाल ने कहा, ब्रह्मा सृष्टि के रचयिता हैं। ऐसे समय में जब हम म्यांमार सरकार और वहां के लोगों को तबाही के बाद उनके देश के पुनर्निर्माण में मदद का हाथ बढ़ा रहे हैं, इस अभियान का यह खास नाम विशेष महत्व रखता है। इससे पहले 15 टन राहत सामग्री लेकर पहला विमान तड़के करीब तीन बजे हिंडन एयरफोर्स बेस से उड़ा। यह भारतीय समयानुसार सुबह करीब आठ बजे यांगून पहुंचा। राहत सामग्री लेने के लिए भारतीय राजदूत वहां मौजूद थे और उसके बाद उन्होंने इसे यांगून के मुख्यमंत्री को सौंप दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।