Indian Air Force Pilot Siddharth Yadav Killed in Jaguar Crash Family in Mourning दिल्ली छोड़कर :: जगुआर हादसा : रेवाड़ी के पायलट सिद्धार्थ यादव शहीद, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsIndian Air Force Pilot Siddharth Yadav Killed in Jaguar Crash Family in Mourning

दिल्ली छोड़कर :: जगुआर हादसा : रेवाड़ी के पायलट सिद्धार्थ यादव शहीद

नोट ::::पहले से जारी खबर,,,,जगुआर हादसा की जांच,,,,,के साथ लगाएं ----------------------- - सिद्धार्थ की 10

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 3 April 2025 10:38 PM
share Share
Follow Us on
दिल्ली छोड़कर :: जगुआर हादसा : रेवाड़ी के पायलट सिद्धार्थ यादव शहीद

नोट ::::पहले से जारी खबर,,,,जगुआर हादसा की जांच,,,,,के साथ लगाएं -----------------------

- सिद्धार्थ की 10 दिन पूर्व ही हुई थी सगाई

- इकलौते बेटे के शहीद होने से पूरा परिवार सदमे में

रेवाड़ी,संवाददाता।

गुजरात के जामनगर के पास बुधवार की रात भारतीय वायुसेना का लड़ाकू विमान जगुआर क्रैश हो गया था। इसमें रेवाड़ी के पायलट सिद्धार्थ यादव शहीद हो गए। इसकी सूचना मिलते ही रेवाड़ी में मातम पसर गया। इकलौते बेटे के शहीद होने से पूरा परिवार सदमे में है। शुक्रवार को सिद्धार्थ का पार्थिव शरीर उनके रेवाड़ी स्थित निवास पर लाया जाएगा।

28 वर्षीय सिद्धार्थ की 10 दिन पूर्व ही सगाई हुई थी। इस साल दो नवंबर को शादी होनी थी। वह वायुसेना में फ्लाइट लेफ्टिनेंट के पद पर तैनात थे। सिद्धार्थ के ममेरे भाई सचिन ने ने बताया कि वर्ष 2016 में एनडीए की परीक्षा पास कर तीन साल की ट्रेनिंग पूरी की थी। फिर वह फाइटर पायलट बने। पदोन्नति मिलने के बाद वह फ्लाइट लेफ्टिनेंट बन गए। सचिन बताते हैं कि सिद्धार्थ के पिता सुशील यादव और परदादा भी वायुसेना में कार्यरत रहे थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।