Indian Army s Operation Sindoor Sends Strong Message to Pakistan ऑपरेशन सिंदूर:: भारत की रेंज में पूरा पाकिस्तान: सेना, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsIndian Army s Operation Sindoor Sends Strong Message to Pakistan

ऑपरेशन सिंदूर:: भारत की रेंज में पूरा पाकिस्तान: सेना

भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान को कड़ा सबक सिखाया है। वायु रक्षा महानिदेशक ले. जनरल सुमेर इवान डी कुन्हा ने कहा कि भारत के पास आधुनिक हथियार हैं जो पाकिस्तान के भीतर भी हमला कर सकते...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 20 May 2025 05:17 PM
share Share
Follow Us on
ऑपरेशन सिंदूर:: भारत की रेंज में पूरा पाकिस्तान: सेना

नई दिल्ली, एजेंसी। ऑपरेशन सिंदूर के जरिए पाकिस्तान को सबक सिखाने के बाद भारतीय सेना ने कहा है कि पूरा पाकिस्तान हमारी रेंज में हैं, उन्हें बचने के लिए गहरा गड्ढ़ा खोजना होगा। वायु रक्षा महानिदेशक ले. जनरल सुमेर इवान डी कुन्हा ने एक साक्षात्कार में ये बात कही है। ले. जनरल कुन्हा ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर में सेनाओं ने अपनी क्षमता दिखाते हुए सिद्ध किया है कि हमारे हथियारों का लक्षित निशाना सटीक और विध्वंसक होता है। उन्होंने कहा कि अगर पाकिस्तान की सेना अपना मुख्यालय रावलपिंडी से खैबर पख्तूनख्वा या किसी और स्थान पर भी कर ले तो उन्हें गहरा गड्ढ़ा तलाशना होगा।

भारत के पास ऐसे हथियार हैं जो पाकिस्तान के भीतर तक हमला कर सकते हैं, चाहें वे कोई भी जगह हो। भारत पाकिस्तान पर हमला करने के लिए हर तरह से सक्षम है चाहें वो सीमा से हो या गहराई से, क्योंकि भारत के पास मौजूद आधुनिक और घातक हथियारों से वे बच नहीं सकता है। उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के जरिए आधुनिक स्वदेशी हथियार, लंबी दूरी तक मार करने वाली मिसाइलें और लंबी दूरी तक प्रहार करने वाले ड्रोन की मदद से पाक को कड़ा सबक सिखाया गया। मातृभूमि की रक्षा पहला कत्वर्य ले. जनरल कुन्हा ने कहा कि भारतीय सेना का पहला कत्वर्य देश की सुंप्रभुता और लोगों की रक्षा करना है। ऐसे में मातृभूमि और देश के लोगों की सुरक्षा के लिए हमें जो कुछ भी करना होगा करेंगे। उन्होंने कहा कि कैंट के साथ अन्य क्षेत्रों में लोग सुरक्षा को लेकर चिंतित थे। सैनिक और उनका परिवार ड्रोन हमले को लेकर डरा था पर हमनें आश्वासन दिया कुछ नहीं होगा। ऐसा हुआ भी, ड्रोन हमले में कोई हताहत नहीं हुआ। गर्व महसूस कर रहा पूरा देश भारतीय सेनाओं ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान जो कुछ भी किया उससे देश का हर नागरिक, हर सैनिक और उसका परिवार गर्व महसूस कर रहा। सेनाओं ने ऑपरेशन के जरिए यही हासिल किया और पूरे देश की यही आकांक्षा थी। ऑपरेशन सिंदूर के जरिए भारतीय सेनाओं ने न केवल दुश्मन को सबक सिखाया बल्कि उसे चेताया है कि भविष्य में वे ऐसी कोई गलती नहीं करे। सेनाओं के बीच बेहतर समन्वय ले. जनरल कुन्हा ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से भविष्य के युद्ध के लिए भारत की तैयारियां देखने को मिली हैं। हवा में दुश्मन के ड्रोन को नष्ट करने के साथ आधुनिक तकनीक के इस्तेमाल से सैन्यबल मजबूत हुआ है। सेनाओं के बीच गजब का समन्वय देखने को मिला। इसी का नतीजा था कि दुश्मन की हर कोशिश नाकाम हुई और उसे मुंह की खानी पड़ी। धैर्य के साथ दुश्मन को जवाब ऑपरेशन सिंदूर भारत के ‘शिशुपाल सिद्धांत को दर्शाता है। इसके तहत दुश्मन के उकसावे के बाद भी धैर्य रखना और उसके बाद उसपर कड़ी कार्रवाई करना शामिल है। उन्होंने कहा कि भारत और उसकी सेना ने ऑपरेशन के जरिए जो कुछ भी किया उससे पता चलता है कि आतंक के खिलाफ वे कड़ा से कड़ा फैसला लेने में सक्षम है। आतंकी गतिविधि को किसी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।