Indian Stock Market Plummets Amid Trade War Fears and Global Market Weakness व्यापार युद्ध की आशंका से शेयर बाजार सहमा, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsIndian Stock Market Plummets Amid Trade War Fears and Global Market Weakness

व्यापार युद्ध की आशंका से शेयर बाजार सहमा

मुंबई के घरेलू शेयर बाजारों में व्यापार युद्ध की आशंका के चलते तेज गिरावट देखी गई। सेंसेक्स 931 अंक और निफ्टी 346 अंक लुढ़क गए। कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट और रिलायंस, लार्सन एंड टुब्रो तथा...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 4 April 2025 07:43 PM
share Share
Follow Us on
व्यापार युद्ध की आशंका से शेयर बाजार सहमा

मुंबई, एजेंसी। व्यापार युद्ध गहराने की आशंका हावी होने से वैश्विक बाजारों में आई नरमी के बीच शुक्रवार को घरेलू शेयर बाजारों में तेज गिरावट दर्ज की गई। मानक सूचकांक सेंसेक्स करीब 931 अंक लुढ़क गया जबकि निफ्टी में 346 अंकों की गिरावट आई। विश्लेषकों ने कहा कि कच्चे तेल की कीमतों में तेज गिरावट और घरेलू दिग्गज कंपनियों रिलायंस इंडस्ट्रीज, लार्सन एंड टुब्रो और इन्फोसिस में भारी बिकवाली ने भी निवेशकों की धारणा को नकारात्मक रूप से प्रभावित किया।

जानकारों ने कहा, वैश्विक बाजारों में गिरावट के साथ ही घरेलू बाजारों में भी गिरावट हावी रही। व्यापक बिकवाली के कारण विभिन्न क्षेत्रों में दो-छह प्रतिशत की गिरावट देखी गई। निवेशकों को डर है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की जवाबी शुल्क नीति अमेरिका में मंदी और मुद्रास्फीति को बढ़ावा देगी जो आगे चलकर अन्य प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं को भी अपनी चपेट में ले लेगी। धातु और पेट्रोलियम शेयरों में तेज गिरावट यह संकेत दे रही है कि मंदी की आशंकाओं के बीच मांग पर असर पड़ सकता है।

एशिया के अन्य बाजारों में जापान के निक्की और दक्षिण कोरिया के कॉस्पी सूचकांक में गिरावट दर्ज की गई जबकि हांगकांग और शंघाई शेयर बाजार छुट्टियों के कारण बंद रहे।

ट्रंप ने टैरिफ में राहत के संकेत दिए

चीन और अन्य देशों पर टैरिफ लगाने के बाद, ट्रंप ने कहा कि अगर देश कुछ 'महत्वपूर्ण' रियायतों की पेशकश करते हैं तो वे बातचीत के लिए तैयार हैं। हालांकि, अमेरिकी वाणिज्य सचिव ल्यूटनिक ने कहा कि राष्ट्रपति के पीछे हटने की कोई संभावना नहीं है। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार, चीन, भारत तथा अन्य देशों पर टैरिफ बम गिराने तथा एशियाई शेयरों में भारी गिरावट लाने के ठीक एक दिन बाद, अमेरिकी राष्ट्रपति ने घोषणा की कि यदि अन्य देश कुछ 'अभूतपूर्व' पेशकश करने में सक्षम हों तो अमेरिका टैरिफ कम करने के लिए तैयार है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।