घर पर प्रसव में महिला की मौत, पति गिरफ्तार
मलप्पुरम, केरल में एक महिला आसमा की घर पर प्रसव के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने उसके पति सिराजुद्दीन को गैर इरादतन हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है। पति पर साक्ष्य मिटाने का भी आरोप है। पुलिस ने बताया...

मलप्पुरम (केरल), एजेंसी घर पर प्रसव के दौरान एक महिला की मौत हो जाने के बाद पुलिस ने महिला के यू ट्यूबर पति को गैर इरादतन हत्या के मामले में गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार महिला आसमा का शनिवार को घर पर ही प्रसव कराया जा रहा था जिस दौरान अत्यधिक खून बह जाने से उसकी मौत हो गई। इस मामले में महिला के पति सिराजुद्दीन को गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस का कहना है कि पति के खिलाफ साक्ष्य मिटाने की कोशिश संबंधी मामला भी दर्ज किया गया है क्योंकि वह मृतका को एर्नाकुलम जिले स्थित अपने घर ले गया।
पुलिस अधीक्षक विश्वनाथ आर ने बताया कि प्रथम दृष्टया पति द्वारा घर पर प्रसव कराने का दबाव डालने की बात सामने आई है। उनका कहना है कि घर पर इस दौरान उपस्थित अन्य लोगों के बारे में भी जानकारी मिल गई है।
अधिकारी के अनुसार महिला का यह पांचवां प्रसव था और इससे पहले केवल दो प्रसव ही अस्पताल में कराए गए थे। महिला का पति एक यूट्यूबर है और धार्मिक प्रवचन देता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।