Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsLatur Residents Raise 21 Lakh for Family of Murdered Sarpanch Santosh Deshmukh
सरपंच के परिवार के लिए जुटाए 21 लाख
लातूर के लोगों ने मारे गए सरपंच संतोष देशमुख के परिवार के लिए 21 लाख रुपये जुटाए। औसा विधायक अभिमन्यु पवार ने यह राशि परिजनों को सौंपी। संतोष की हत्या दिसंबर में अवैध उगाही के विरोध में की गई थी।
Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 3 April 2025 05:35 PM

लातूर, एजेंसी बीड़ में मारे गए सरपंच संतोष देशमुख के परिवार की सहायता के लिए लातूर के लोगों ने 21 लाख रुपये जुटाए हैं। औसा विधायक अभिमन्यु पवार ने सहायता राशि परिजनों को सौंपी।
बीड़ के मस्साजोग गांव के सरपंच संतोष देशमुख की कथित तौर पर अवैध उगाही का विरोध करने पर बीते साल दिसंबर में हत्या कर दी गई थी।
औसा के विधायक अभिमन्यु पवार ने लातूर के लोगों से देशमुख के परिवार की मदद के लिए आगे आने की अपील की थी जिसके बाद क्षेत्र के लोगों ने 21 लाख रुपये इकट्ठा किए। पवार ने यह धनराशि देशमुख के परिजनों को सौंपी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।