Mumbai Attack Mastermind Tahawwur Rana Uncooperative During NIA Interrogation ब्यूरो::पूछताछ में सहयोग नहीं कर रहा राणा , Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsMumbai Attack Mastermind Tahawwur Rana Uncooperative During NIA Interrogation

ब्यूरो::पूछताछ में सहयोग नहीं कर रहा राणा

मुंबई हमले के साजिशकर्ता तहव्वुर राणा एनआईए की पूछताछ में सहयोग नहीं कर रहा है। उसने केवल तीन घंटे तक पूछताछ में भाग लिया और संतोषजनक उत्तर नहीं दिए। राणा ने बीमारी का हवाला देकर कई सवालों का जवाब...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 11 April 2025 10:15 PM
share Share
Follow Us on
ब्यूरो::पूछताछ में सहयोग नहीं कर रहा राणा

नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। मुंबई हमले के साजिशकर्ता तहव्वुर राणा एनआईए को पूछताछ में सहयोग नहीं कर रहा। जांच अधिकारियों ने शुक्रवार को जब उसपर सवाल दागे तो जवाब के तौर पर वो यही कहता रहा कि याद नहीं, या पता नहीं। सूत्रों ने बताया कि राणा से एनआईए सिर्फ तीन घंटों तक ही पूछताछ कर पाई जिसमें उसने बिलकुल भी सहयोग नहीं किया। जिन सवालों का जवाब उसने दिया वो संतोषजनक नहीं लगे। जानकारी के अनुसार पूछताछ के क्रम में तहव्वुर राणा से उसके परिवार और उसके दोस्तों से जुड़े सवाल भी पूछे गये, लेकिन बार-बार बीमारी का हवाला देकर उसने पूछताछ से बचने की कोशिश की। जया रॉय की अगुवाई में पूछताछ

राणा से पूछताछ एनआईए की डीआईजी और मामले की मुख्य जांच अधिकारी जया रॉय कर रही हैं। इसी तरह मुंबई हमले के दौरान आईपीएस अधिकारी सदानंद वसंत मुंबई में तैनात थे जो हमले में आतंकियों के खिलाफ अभियान के दौरान बुरी तरह घायल हो गए थे। खास बात ये है कि सदानंद वसंत इस वक्त एनआईए के महानिदेशक हैं। सूत्रों का कहना है कि राणा को इनका भी सामना करना पड़ सकता है।

राणा का गवाहों से सामना

एनआईए राणा का सामना उन ‘सुरक्षित गवाहों से करा सकती है जिन्होंने राणा की मांग पर डेविड कोलमैन हेडली को 2006 में मुंबई में रिसीव किया था। सूत्रों का कहना है कि अधिकारी राणा से उन संदिग्धों के बारे में भी पूछ रहे हैं कि वे किन लोगों से मिला था और किनसे ई-मेल पर बात कर रहा था। दुबई में साजिशकर्ता से मुलाकात को लेकर भी उससे सवाल जवाब हो रहे हैं। अमेरिकी जांच एजेंसी एफबीआई में दर्ज बयानों के आधार पर हेडली और उसके बीच हुई बातचीत को लेकर भी सवाल जवाब संभव है। सुरक्षित गवाह वे गवाह होते हैं जिनका नाम गोपनीय रखा जाता है। ये वे लोग हैं जिन्होंने हेडली के रहने और आने-जाने के लिए व्यवस्थाएं की थीं।

मुंबई हमले के मास्टरमाइंड राणा के प्रत्यर्पण से मुंबई हमले में पाकिस्तान की भूमिका पूरी तरह स्पष्ट हो जाएगी।

कपिल सिब्बल, नेता, कांग्रेस

..........

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।