सीतारमण भारत-ब्रिटेन आर्थिक एवं वित्तीय वार्ता में भाग लेंगी
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण सोमवार को ब्रिटेन और ऑस्ट्रिया की आधिकारिक यात्रा पर जाएंगी। यात्रा के दौरान वे भारत-ब्रिटेन आर्थिक एवं वित्तीय वार्ता में हिस्सा लेंगी। 13वीं ईएफडी का आयोजन 9 अप्रैल,...

नई दिल्ली, एजेंसी। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण सोमवार को ब्रिटेन और ऑस्ट्रिया की एक सप्ताह की आधिकारिक यात्रा पर जाएंगी। इस दौरान वह भारत-ब्रिटेन आर्थिक एवं वित्तीय वार्ता के अलावा निवेशक गोलमेज सम्मेलन में हिस्सा लेंगी। भारत-ब्रिटेन आर्थिक एवं वित्तीय वार्ता (13वीं ईएफडी) का 13वां दौर नौ अप्रैल, 2025 को लंदन (ब्रिटेन) में आयोजित किया जाएगा। 13वें ईएफडी संवाद की सह-अध्यक्षता केंद्रीय वित्त एवं कॉरपोरेट मामलों की मंत्री तथा ब्रिटेन के चांसलर द्वारा की जाएगी। 13वें ईएफडी संवाद में भारतीय पक्ष के लिए आईएफएससी गिफ्ट सिटी, निवेश, बीमा और पेंशन क्षेत्र और सस्ता और टिकाऊ जलवायु वित्तपोषण प्रमुख मुद्दे रहेंगे। सीतारमण ऑस्ट्रिया में वित्त मंत्री मार्कस मार्टरबाउर और संघीय चांसलर क्रिश्चियन स्टॉकर के अलावा ऑस्ट्रिया सरकार के वरिष्ठ नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठकें करेंगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।