खेल : टेनिस - मैड्रिड ओपन में नोवाक को चौथी वरीयता
मैड्रिड ओपन में नोवाक को चौथी वरीयता मैड्रिड। पूर्व चैंपियन नोवाक जोकोविच तीन साल

मैड्रिड ओपन में नोवाक को चौथी वरीयता मैड्रिड। पूर्व चैंपियन नोवाक जोकोविच तीन साल में पहली बार मैड्रिड ओपन टेनिस टूर्नामेंट में खेलेंगे। चौथी वरीयता वाले सर्बियाई दिग्गज को इस टूर्नामेंट में अपना 100वां टूर-स्तरीय खिताब हासिल करने की उम्मीद है। हालांकि वह ड्रॉ के उसी हाफ में हैं जिसमें पिछले दो क्ले कोर्ट टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचने वाले स्थानीय खिलाड़ी कार्लोस अल्कराज भी हैं। मैड्रिड में तीन बार के चैंपियन (2011, 2016 और 2019) 37 वर्षीय जोकोविच 2022 में सेमीफाइनल में अल्कराज से हारने के बाद इस टूर्नामेंट में नहीं खेले हैं। जोकोविच ने अपना 99वां खिताब पिछले अगस्त में पेरिस ओलंपिक में जीता था। उसके बाद उन्हें चार टूर्नामेंट के फाइनल में हार का सामना करना पड़ा था। इनमें पिछले महीने मियामी ओपन का फाइनल भी शामिल है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।