पहलगाम: हमले के वक्त कौन् कहां था
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, जब जम्मू- कश्मीर के अनंतनाग जिले के पहलगाम में आतंकी हमला हुआ, तब सऊदी अरब दौरे पर थे। उन्होंने तुरंत वापसी का निर्णय लिया और कई महत्वपूर्ण बैठकों में भाग लिया। वित्त मंत्री...

नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। जम्मू- कश्मीर के अनंतनाग जिले के पहलगाम के बैसरन में जब आतंकी हमला हुआ तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सऊदी अरब दौरे के लिए पहुंचे थे। प्रधानमंत्री मोदी के साथ विदेश मंत्री एस जयशंकर और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल भी उनके साथ थे। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह दिल्ली में थे। गृह मंत्री अमित शाह भी हमले के दौरान दिल्ली में थे। प्रधानमंत्री मोदी के निर्देश पर वे मंगलवार शाम को श्रीनगर पहुंचे थे। इसी तरह वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 20 अप्रैल को 11 दिन के अमेरिका दौरे पर थीं। घटना के वक्त वे सैन फ्रांसिस्को में थीं। वित्तमंत्री को विश्व बैंक, आईएमएफ और जी-20 वित्त मंत्रियों की बैठकों में शिरकत करनी थी। घटना की सूचना मिलते ही उन्होंने वापस लौटने का फैसला किया। जानकारी के अनुसार सीसीएस के एक अन्य सदस्य भी प्रधानमंत्री मोदी के साथ सऊदी अरब से वापस लौटे थे।
पीएम ने रद्द किया कार्यक्रम
विदेश मंत्रालय के सूत्रों के अनुसार प्रधानमंत्री ने सऊदी दौरे से जुड़ी कई बैठकों में देर रात तक शामिल हुए। भारतीय समयानुसार प्रधानमंत्री 1.48 बजे वापसी के लिए विमान में सवार हुए और सुबह करीब साढ़े छह बजे दिल्ली पहुंचे। सूत्रों के अनुसार ज्यादातर बैठकों को समाहित कर लिया गया लेकिन 23 अप्रैल को भारतीय श्रमिकों से मिलने के कार्यक्रम को रद्द करना पड़ा।
........
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।