Rajasthan Royals Aim to Break Losing Streak Against Lucknow Super Giants खेल : हार का सिलसिला तोड़ना चाहेगा राजस्थान, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsRajasthan Royals Aim to Break Losing Streak Against Lucknow Super Giants

खेल : हार का सिलसिला तोड़ना चाहेगा राजस्थान

राजस्थान रॉयल्स की टीम लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ लगातार तीन हार के सिलसिले को तोड़ने की कोशिश करेगी। संजू सैमसन की कप्तानी में टीम ने पिछले मैच में मिली हार को भुलाकर जीत की राह पर लौटने का प्रयास...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 18 April 2025 04:21 PM
share Share
Follow Us on
खेल : हार का सिलसिला तोड़ना चाहेगा राजस्थान

जयपुर, एजेंसी। प्रदर्शन में निरंतरता के लिए जूझ रही राजस्थान रॉयल्स की टीम शनिवार को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ लगातार तीन हार के सिलसिले को तोड़ना चाहेगी। दिल्ली से उसके घर में सुपर ओवर में मिली हार को भुलाकर टीम अपने घर में जीत की राह पर लौटने की कोशिश करेगी। संजू सैमसन यह अच्छी तरह जानते हैं कि हार से उसकी मुश्किलें बढ़ती जाएंगी। गेंदबाजी और बल्लेबाजी में निरंतरता के अभाव से जूझ रही राजस्थान की टीम लय नहीं हासिल कर पाई है। सैमसन पिछले मैच में बाजू में खिंचाव के कारण रिटायर्ड हर्ट हो गए। हालांकि बाद में उन्होंने कहा कि वह ठीक महसूस कर रहे हैं। उसके बल्लेबाज अभी तक नाकाम रहे हैं। मध्यक्रम दबाव में चल नहीं पाया है। सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने हालांकि बेंगलुरु और दिल्ली के खिलाफ अर्धशतक लगाकर फॉर्म में लौटने के संकेत दिए हैं। वह इस लय को कायम रखकर टीम को जीत दिलाना चाहेंगे। पहले मैच में हैदराबाद के खिलाफ 66 रन बनाने के बाद से सैमसन का बल्ला भी खामोश है। उनकी और यशस्वी के फॉर्म पर बहुत कुछ निर्भर करेगा। राजस्थान के बल्लेबाजों का सामना शार्दुल, आवेश, दिग्वेश राठी और रवि बिश्नोई जैसे गेंदबाजों से होगा।

रियान पराग और ध्रुव जुरेल भी खास योगदान नहीं दे पाए हैं। नितीश राणा ने पिछले मैच में अर्धशतक जड़ा था। टीम को उनसे फिर ऐसी ही पारी की उम्मीद होगी। गेंदबाजी में जोफ्रा आर्चर फॉर्म में लौट रहे हैं लेकिन संदीप को छोड़कर बाकी गेंदबाज महंगे साबित हुए हैं। उसके स्पिनर हसरंगा और तीक्ष्णा भी फिरकी का कमाल नहीं दिखा पा रहे। वहीं, पिछले मैच में चेन्नई से हारने के बावजूद लखनऊ बेहतर स्थिति में है। उसके बल्लेबाजों खासकर निकोलस पूरन और मिचेल मार्श ने धमाल मचा रखा है। बल्लेबाजों की सूची में पूरन पहले और मार्श तीसरे स्थान पर हैं। दक्षिण अफ्रीका के एडेन मार्कराम ने भी रन बनाए हैं। हालांकि उनके हमवतन डेविड मिलर अभी तक कुछ खास नहीं कर पाए हैं।

चेन्नई के खिलाफ कप्तान पंत ने भी 49 गेंद में 63 रन बनाकर हाथ खोले हालांकि टीम को जीत नहीं दिला सके। शुरुआत में लखनऊ की कमजोर कड़ी उसके गेंदबाज थे पर उन्होंने अपनी गलतियों से सबक लेकर बेहतर प्रदर्शन किया है। भारत के सबसे तेज गेंदबाज मयंक यादव टीम से जुड़ गए हैं। हालांकि टीम प्रबंधन सेंटर आफ एक्सीलेंस से उनके फिटनेस सर्टिफिकेट का इंतजार कर रहा है।

--------------

प्रसारण : शाम 7:30 बजे से

स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर

---------------------

आमने-सामने

कुल मैच : 5

लखनऊ जीता : 1

राजस्थान जीता : 4

----------------

नंबर गेम

-1 मैच दोनों ने इकाना स्टेडियम में खेला है जिसमें राजस्थान ने लखनऊ को सात विकेट से हराया है

-2 मैच पिछले साल दोनों ने खेले थे। इन दोनों में राजस्थान ने लखनऊ को पराजित किया था

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।