खेल : बेंगलुरु को ढूंढनी होगी स्पिन जाल की काट
आरसीबी को आईपीएल के मौजूदा सत्र में घरेलू मैदान पर पहली जीत के लिए पंजाब किंग्स के खिलाफ चिन्नास्वामी स्टेडियम में संघर्ष करना होगा। युज्वेंद्रा चाहल की फिरकी से पार पाना आसान नहीं होगा। चाहल और ग्लेन...

गोल्डर : घर में पहली जीत की तलाश में पंजाब से टकराएगी आरसीबी, चाहल की फिरकी से पार पाना नहीं होगा आसान बेंगलुरु, एजेंसी। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) को अगर आईपीएल के मौजूदा सत्र में घरेलू मैदान पर पहली जीत दर्ज करनी है तो उसके बल्लेबाजों को स्पिन जाल की काट ढूंढनी होगी। पंजाब किंग्स के खिलाफ शुक्रवार को चिन्नास्वामी स्टेडियम में होने वाले इस मुकाबले में बेंगलुरु को युज्वेंद्रा चाहल की फिरकी से पार पाना आसान नहीं होगा।
बेंगलुरु के बल्लेबाजों को यहां की धीमी पिच पर गुजरात के किशोर और दिल्ली के कुलदीप और विपराज के सामने संघर्ष करना पड़ा था। चाहल और ग्लेन मैक्सवेल उसकी इस कमजोरी का पूरा फायदा उठाने की कोशिश करेंगे। यही नहीं यह दोनों लंबे समय तक आरसीबी की तरफ से खेलते रहे हैं। यहां की परिस्थितियों से अच्छी तरह वाकिफ हैं। कोलकाता के खिलाफ चार विकेट लेकर फॉर्म में लौटने वाले चाहल का सामना करना किसी भी बल्लेबाज के लिए आसान नहीं होता। मैक्सवेल को बल्लेबाजी में खराब प्रदर्शन के बावजूद अंतिम एकादश में जगह मिलना तय है।
चाहल जादुई गेंदों के बजाय लेंथ के मास्टर हैं। यह लेग स्पिनर ऑफ-स्टंप के बाहर गेंद करके बल्लेबाजों को लंबे शॉट खेलने का लालच देता है। इससे वह सीमा रेखा के करीब कैच दे देते हैं। वह अपनी गति में भी काफी चतुराई से बदलाव करते हैं। यदि बल्लेबाजों को उनके खिलाफ छक्के मारने हैं तो उन्हें अतिरिक्त प्रयास करने की जरूरत होती है।
मैक्सवेल भी एक ऐसा स्पिनर है, जो बड़े टर्न या डिपर्स के बजाय नियंत्रण पर भरोसा करता है। आरसीबी के पास क्रुणाल पांड्या और सुयश शर्मा के रूप में अच्छे स्पिनर हैं। टीम उनसे बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद करेगी। पंजाब के पास अर्शदीप सिंह और मार्को यानसेन के रूप में अच्छे तेज गेंदबाज हैं। हालांकि वे आरसीबी के जोश हेजलवुड और भुवनेश्वर कुमार जितने अनुभवी नहीं हैं।
अगर कप्तानों की बात करें तो रजत पाटीदार और श्रेयस अय्यर में बहुत कम समानता है। इस टूर्नामेंट में एक बल्लेबाज के रूप में शानदार रिकॉर्ड रखने वाले श्रेयस ने आईपीएल विजेता कप्तान के रूप में अपनी साख साबित की है। वहीं पाटीदार पहली बार कप्तान बने हैं। लेकिन असमानता यहीं पर खत्म हो जाती है क्योंकि यह दोनों खिलाड़ी शांत रहकर बड़ी कुशलता से अपनी टीमों का नेतृत्व कर रहे हैं। इन दोनों खिलाड़ियों को स्पिन गेंदबाजी के खिलाफ अच्छा बल्लेबाज माना जाता है। इसलिए बल्लेबाजी में उनकी भूमिका महत्वपूर्ण होगी। कोलकाता के खिलाफ कम स्कोर वाले मैच में जीत दर्ज करने से पंजाब का हौसला बढ़ा होगा। उसे आरसीबी से सतर्क रहना होगा जिसकी बल्लेबाजी और गेंदबाजी में काफी गहराई है। फिल सॉल्ट और विराट कोहली शानदार फॉर्म में हैं।
-------------------------
मैच शाम 7:30 बजे से
स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर
-----------------------
आमने-सामने
कुल मैच : 33
पंजाब जीता : 17
बेंगलुरु जीता : 16
------------------
नंबर गेम
-2 मैच पिछले साल दोनों ने खेले थे जिसमें बेंगलुरु ने पंजाब को पराजित किया था
-3 साल से बेंगलुरु से जीता नहीं है पंजाब। पिछली बार 2022 में शिकस्त दी थी
------------------------------------
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।