RSS Celebrates India s Diversity Highlights Unity in Culture अपडेट :::: भारत विविधता का जश्न मनाने वाला देश : वैद्य, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsRSS Celebrates India s Diversity Highlights Unity in Culture

अपडेट :::: भारत विविधता का जश्न मनाने वाला देश : वैद्य

(अपडेट : संघ प्रचार प्रमुख का वक्तव्य समाहित करते हुए) --------------------------------------- मुंबई, एजेंसी राष्ट्रीय

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 24 April 2025 11:59 PM
share Share
Follow Us on
अपडेट :::: भारत विविधता का जश्न मनाने वाला देश : वैद्य

(अपडेट : संघ प्रचार प्रमुख का वक्तव्य समाहित करते हुए) ---------------------------------------

मुंबई, एजेंसी

राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के संयुक्त महासचिव मनमोहन वैद्य का कहना है कि भारत विविधता का जश्न मनाने वाला देश है।

एक कार्यक्रम में वैद्य ने कहा कि हमारे देश में विभिन्न संस्कृति नहीं हैं, बल्कि एक ही संस्कृति है और उसका जश्न विविध है। उन्होंने कहा कि हमारे देश में किसी को भी अलग नहीं करते और भारत विविधता का जश्न मनाता है।

संघ नेता ने कहा कि भारतीय तिरंगे पर बना चक्र वास्तव में धर्म चक्र है जो समाज के सभी पहलुओं को जोड़ने वाले मूलभूत सिद्धांत को दर्शाता है। तिरंगा, सुप्रीम कोर्ट, लोक सभा व राज्य सभा, सभी धर्म शब्द का प्रयोग करते हैं। उन्होंने कहा कि इसके पीछे कोई कारण तो होगा। वैद्य ने कहा कि धर्म का मतलब पंथ या संप्रदाय से नहीं है।

जनादेश के नाम पर अपना एजेंडा चलाना तानाशाही : आंबेडकर

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रचार प्रमुख सुनील आंबेडकर ने एक कार्यक्रम में कहा कि जनादेश के नाम पर अपना एजेंडा चलाना तानाशाही है। उन्होंने एक विचारपूर्ण संवाद व समावेशी सार्वजनिक संवाद की जरूरत पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि अगर कोई अपने एजेंडे को जनादेश के नाम पर चलाने की कोशिश करता है तो वह तानाशाही है। जो ईमानदार राजनीति करना चाहते हैं उन्हें लोगों को सच बताकर उनकी राय बनानी चाहिए और उन्हें भविष्य में अच्छे कार्यों के लिए तैयार करना चाहिए।

प्रचार प्रमुख ने कहा कि हर राजनीतिक दल लोगों को प्रभावित करने के लिए अभियान व तकनीक का सहारा लेती है लेकिन अच्छे लोग और अच्छी संस्थाएं ही वास्तव में अर्थपूर्ण तरीके से विचारों को निर्माण कर सकते हैं। आंबेडकर ने पहलगाम आतंकी हमले पर शोक जताते हुए कहा कि उन्हें यकीन है कि इसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।