Shreyas Iyer Lauds Yuzvendra Chahal as IPL s Best Bowler Amidst Punjab Kings Victory खेल : क्रिकेट - चाहल लीग के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों में से एक : अय्यर, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsShreyas Iyer Lauds Yuzvendra Chahal as IPL s Best Bowler Amidst Punjab Kings Victory

खेल : क्रिकेट - चाहल लीग के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों में से एक : अय्यर

चाहल लीग के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों में से एक : अय्यर आईपीएल डायरी बेंगलुरु,

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 19 April 2025 04:49 PM
share Share
Follow Us on
खेल : क्रिकेट - चाहल लीग के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों में से एक : अय्यर

चाहल लीग के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों में से एक : अय्यर आईपीएल डायरी

बेंगलुरु, एजेंसी। पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने युज्वेंद्रा चाहल को आईपीएल के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों में शुमार किया है। उन्होंने इस लेग स्पिनर से बातचीत में विकेट लेने पर ध्यान केंद्रित करने की सलाह दी है।

चाहल मौजूदा इस सत्र के शुरू में अपेक्षित प्रदर्शन नहीं कर पाए थे लेकिन उन्होंने अब लय हासिल कर ली है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ मैच में उन्होंने रजत पाटीदार और जितेश शर्मा के विकेट लेकर पंजाब की पांच विकेट से जीत में अहम भूमिका निभाई। अय्यर ने मैच के बाद कहा, मैंने उनसे कहा कि आप मैच विजेता हैं। आपको रक्षात्मक रवैया अपनाने की जरूरत नहीं है और आप वापसी करने की क्षमता रखते हैं।

चाहल ने कहा, वह शायद आईपीएल में अब तक का सबसे अच्छा गेंदबाज है। आपको हर समय उसका समर्थन करना होगा।

बारिश से प्रभावित 14 ओवर के मैच में आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए नौ विकेट पर 95 रन बनाए। पंजाब ने 12.1 ओवर में लक्ष्य हासिल कर दिया। नेहल वढेरा ने 19 गेंद पर 33 रन की मैच विजेता पारी खेली। पंजाब किंग्स के कप्तान ने वढेरा के आक्रामक रवैये की तारीफ करते हुए कहा, आपको ऐसे बल्लेबाज की जरूरत होती है जो आक्रामक बल्लेबाजी करे। नेहल का रवैया शानदार था। उम्मीद है वह इसी फॉर्म को बरकरार रखेगा।

हम इकाई के तौर पर बल्लेबाजी नहीं कर सके : पॉटीदार

बेंगलुरु। पंजाब के खिलाफ पांच विकेट से हार का ठीकरा खराब बल्लेबाजी पर फोड़ते हुए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान रजत पाटीदार ने कहा कि उनके बल्लेबाज एक इकाई के तौर पर प्रदर्शन नहीं कर सके।

मैच के बाद पाटीदार ने कहा, वर्षा के बाद विकेट में नमी के कारण शुरू में बल्लेबाजों को परेशानी का सामना करना पड़ा, मगर यह कोई बहाना नहीं है। सच तो यह है कि हम एक इकाई के तौर पर बल्लेबाजी नहीं कर सके। इस विकेट पर साझेदारी निभाना जरूरी था। टिम डेविड ने इसी विकेट पर नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली मगर अन्य बल्लेबाजों का प्रदर्शन निराशाजनक था। हम इस मैच को एक सबक के तौर पर लेना पसंद करेंगे।

हमने पिछले मैचों से सबक भी नहीं लिया : हेजलवुड

बेंगलुरु। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ने पंजाब से हार के बाद कहा कि यहां का विकेट चिन्नास्वामी के आम विकेट की तरह नहीं है और उनके बल्लेबाजों ने पिछले मैचों से सबक नहीं लिया जिससे उन्हें घर में लगातार हार का सामना करना पड़ रहा है।

हेजलवुड ने मैच के बाद कहा, इसमें हमेशा उछाल रहती है लेकिन अब इसमें कम विविधता देखने को मिल रही है। यह हमारी घरेलू मैदान पर लगातार तीसरी हार है। शायद ऐसा इसलिए हुआ कि हमने पिछले दो मैच से जल्दी सबक नहीं सीखा और जरूरी अभ्यास भी नहीं किया। हम शुरुआती ओवरों में अपेक्षित तेजी से रन नहीं बना पाए। पिछले दो मैच में हमारी गेंदबाजी पहले से बेहतर रही लेकिन हम इतनी जल्दी सुधार नहीं कर पाए, जितना करना चाहिए था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।