खेल : दक्षिण ऑस्ट्रेलिया ने 29 साल में पहली बार शेफील्ड शील्ड जीती
दक्षिण ऑस्ट्रेलिया ने 29 साल में पहली बार शेफील्ड शील्ड क्रिकेट टूर्नामेंट की ट्रॉफी जीती। टीम ने क्वींसलैंड को चार विकेट से हराया। जेसन संघा ने 126 और एलेक्स कैरी ने 105 रन बनाए, दोनों ने चौथे विकेट...

एडीलेड, एजेंसी। दक्षिण ऑस्ट्रेलिया ने 29 साल में पहली बार शेफील्ड शील्ड क्रिकेट टूर्नामेंट की ट्रॉफी जीत ली। दक्षिण ऑस्ट्रेलिया ने मैच के चौथे दिन रविवार को क्वींसलैंड को चार विकेट से पराजित किया। टीम ने जीत के लिए मिला 270 रन का लक्ष्य छह विकेट खोकर हासिल कर लिया। जेसन संघा ने नाबाद 126 और एलेक्स कैरी ने 105 रन की पारी खेली। दोनों ने चौथे विकेट क लिए 202 रन की साझेदारी की। क्वींसलैंड की टीम पहली पारी में 95 रन पर आउट हो गई थी। जवाब में दक्षिण ऑस्ट्रेलिया ने 271 रन बनाए थे। क्वींसलैंड ने दूसरी पारी में 445 रन बनाकर दक्षिण ऑस्ट्रेलिया को 270 रन का लक्ष्य दिया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।