सूर्य कुमार यादव ने किये रामलला के दर्शन - (A)
सूर्य कुमार यादव ने किए रामलला के दर्शन अयोध्या। टीम इंडिया में टी-20 टीम

सूर्य कुमार यादव ने किए रामलला के दर्शन अयोध्या। टीम इंडिया में टी-20 टीम के कप्तान और मुबंई इंडियंस के धाकड़ बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने गुरुवार को यहां श्रीरामजन्मभूमि में भव्य मंदिर में विराजमान रामलला के दर्शन किए। आईपीएल में मुबंई इंडियंस टीम का प्रतिनिधित्व कर रहे सूर्य कुमार ने मैच की पूर्वसंध्या पर अपने परिवार के साथ प्रसिद्ध हनुमानगढ़ी मंदिर में दर्शन-पूजन किया और फिर दिव्य और भव्य मंदिर में विराजमान रामलला का आशीर्वाद लिया। उनके साथ दीपक चाहर और करण शर्मा समेत मुबंई इंडियंस के अन्य खिलाड़ियों के अलावा हनुमानगढ़ी के मुख्य पुजारी हेमंत दास भी थे। सूर्यकुमार ने कहा कि मंदिर बहुत भव्य बना हुआ है। राम मंदिर बनने से आसपास के क्षेत्रों का भी विकास हो रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।