Tahawwur Rana s Security Measures Special Teams and 24-Hour Surveillance in Tihar Jail तहव्वुर राणा:::::तिहाड़ के अतिसुरक्षित सेल में कैद रहेगा तहव्वुर, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsTahawwur Rana s Security Measures Special Teams and 24-Hour Surveillance in Tihar Jail

तहव्वुर राणा:::::तिहाड़ के अतिसुरक्षित सेल में कैद रहेगा तहव्वुर

- 24 घंटे सुरक्षा के लिए तीन विशेष अधिकारियों की नियुक्ति - मेडिकल और

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 10 April 2025 09:43 PM
share Share
Follow Us on
तहव्वुर राणा:::::तिहाड़ के अतिसुरक्षित सेल में कैद रहेगा तहव्वुर

- 24 घंटे सुरक्षा के लिए तीन विशेष अधिकारियों की नियुक्ति - मेडिकल और क्यूआरटी टीम की भी होगी तैनाती

नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। मुंबई हमले के मास्टरमाइंड़ तहव्वुर राणा को वर्तमान में एनआईए की हिरासत में रखा जाएगा। हिरासत में पूछताछ के बाद उसे दिल्ली की तिहाड़ जेल में भेजा जाएगा। जहां उसे रखने के लिए तैयारी शुरू हो गई है। तिहाड़ प्रशासन की माने तो उसकी सुरक्षा को देखते हुए राणा को अतिसुरक्षित सेल में रखा जाएगा। तहव्वुर राणा की सुरक्षा के लिए विशेष टीमें तैनात की जा रही है। जेल अधिकारी का कहना है कि बाकि कैदियों की तरह ही उसे सुविधाएं दी जाएगी, लेकिन उसे सुरक्षा के लिहाज से अकेला रखा जाएगा।

विशेष टीम होगी तैनात

जेल अधिकारी ने बताया कि राणा को रखने के लिए एक सेल को खाली कराया गया है। राणा की सेल तक बाकि कैदियों की पहुंच नहीं होगी। राणा को छोटा राजन, नीरज बावानिया सहित अन्य अपराधियों से दूर रखा जाएगा। राणा की सुरक्षा के लिए तीन अधिकारियों की ड्यूटी लगाई जाएगी। तीनों अधिकारी अपनी शिफ्ट के हिसाब से टीम के साथ 24 घंटे राणा की सेल पर नजर रखेंगे। सेल के बाहर मेडिकल टीम की तैनाती के साथ ही दो क्यूआरटी मौजूद रहेगी।

सीसीटीवी से निगरानी

जेल अधिकारी ने बताया कि राणा की सेल में विशेष रूप से अंदर और बाहर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। इन कैमरों की मदद से कंट्रोल रूम में बैठे अधिकारी 24 घंटे राणा पर नज़र रखेंगे। उनकी सुरक्षा में तैनात कर्मचारियों को समय समय पर बदला जाएगा। प्रत्यर्पण की शर्तो के मुताबिक जेल में राणा को कुछ सुविधाएं अन्य कैदियों से ज्यादा भी मिल सकती है।

..............

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।