सड़क दुर्घटना में भारत सेवाश्रम संघ के साधु समेत दो की मौत
पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिले में सोमवार सुबह एक सड़क हादसे में भारत सेवाश्रम संघ के साधु शुभंकर नंद महाराज और उनके शिष्य वासुदेव मंडल की मौत हो गई। हादसा तब हुआ जब उनकी पिकअप वैन ने नियंत्रण खो दिया और...

हावड़ा, एजेंसी। पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिले में सोमवार सुबह एक सड़क हादसे में भारत सेवाश्रम संघ के एक साधु और उनके शिष्य की मौत हो गई, जबकि चार अन्य लोग घायल हो गए। पुलिस के मुताबिक, साधु और उनके शिष्य एक पिकअप वैन में सवार थे, जिसके चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया। इससे वाहन डिवाइडर को पार करते हुए बगनान में राष्ट्रीय राजमार्ग 16 पर विपरीत दिशा से आ रहे एक अन्य वाहन से टकरा गया। पुलिस के अनुसार, हादसे में जान गंवाने वाले लोगों की पहचान शुभंकर नंद महाराज (56) और उनके शिष्य वासुदेव मंडल (60) के रूप में हुई है। घायलों में स्वामी अमरानंद महाराज, तपन हाजरा, आकाश मंडल और परिमल शामिल हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।