मुर्शिदाबाद हिंसा के लिए बाहरी लोग जिम्मेदार : ममता बनर्जी
- मई की शुरुआत में अशांत क्षेत्रों का दौरा करेंगी मुख्यमंत्री कोलकाता,

- मई की शुरुआत में अशांत क्षेत्रों का दौरा करेंगी मुख्यमंत्री कोलकाता,
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को कहा कि मुर्शिदाबाद हिंसा के लिए बाहरी लोग जिम्मेदार हैं। उन्होंने दंगे की घटना दुर्भाग्यपूर्ण बताया।
मिदनापुर में एक कार्यक्रम में सीएम बनर्जी ने कहा कि वह मुर्शिदाबाद की हालात का आकलन करने के लिए मई के पहले सप्ताह में क्षेत्र का दौरा करेंगी। साथ ही कहा कि उनकी सरकार जिले के धुलियान के दो वार्डों में हुए दंगों के पीछे षड्यंत्रकारियों को जल्द ही बेनकाब करेगी।
मुख्यमंत्री ने कहा, हम दंगे नहीं चाहते। कुछ बाहरी लोगों ने इसे अंजाम दिया, लेकिन उनकी साजिश को उजागर करेंगे। इस दौरान कहा कि हिंसा में जान गंवाने वालों के परिवारों के लिए 10-10 लाख रुपये मंजूर किए हैं। राज्य सरकार उनके बच्चों की शिक्षा की पूरी जिम्मेदारी भी लेगी। उन्होंने आश्वासन दिया कि जो घर टूटे हैं, उन्हें फिर से बनाया जाएगा। हम दुकानों और संपत्ति के नुकसान का आकलन कर रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।