बंगाल में प्रदर्शन के दौरान भाजपा समर्थकों और पुलिस के बीच हाथापाई
मुर्शिदाबाद हिंसा और नौकरी जाने के विरोध में हो रहा था प्रदर्शन कोलकाता,

मुर्शिदाबाद हिंसा और नौकरी जाने के विरोध में हो रहा था प्रदर्शन कोलकाता, एजेंसी।
पश्चिम बंगाल के हुगली जिले में मंगलवार को भाजपा समर्थकों और पुलिसकर्मियों के बीच हाथापाई हो गई।
बताया जा रहा है कि प्रदर्शनकारियों ने मुर्शिदाबाद हिंसा और शिक्षकों की नौकरी जाने के विरोध में जिला मजिस्ट्रेट के कार्यालय में घुसने की कोशिश की। इस दौरान कार्यकर्ता दो बैरिकेड को हटाकर जब आगे बढ़ने की कोशिश करने लगे, तभी पुलिस के साथ हाथापाई शुरू हो गया। इस रैली का नेतृत्व प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार कर रहे थे।
इससे पहले, चिनसुराह में एक बैठक को संबोधित करते हुए मजूमदार ने कहा कि दोषपूर्ण भर्ती प्रक्रिया के कारण शिक्षकों की नौकरी जाने के मद्देनजर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को पद छोड़ देना चाहिए। उनके नेतृत्व में समाज के सभी वर्गों में भ्रष्टाचार व्याप्त हो गया है। इस दौरान कोलकाता के एस्प्लेनेड इलाके में हिंदू सुरक्षा मंच के कार्यकर्ताओं ने मुर्शिदाबाद हिंसा के खिलाफ विरोध रैली निकाली।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।